होली पार्टी में ग्लैमरस क्वीन दिखना चाहती हैं तो प्लेन हो या हैवी साड़ी सभी के साथ श्रीलीला से ब्लाउज डिजाइन खूब प्यारे लगेंगे। आप भी इन्हें ट्राई करने फैशन क्वीन लग सकती हैं।
सिंपल लेकिन क्लासी लुक देने वाला श्रीलाला का प्रिंटेड ब्लाउज सोबर लुक के लिए बेस्ट है। एक्ट्रेस ने इसे फुग्गा स्लीव पर चुना है। आप भी ऐसा ब्लाउज लहंगा-साड़ी के साथ सिलवा सकती हैं।
नेट साड़ी पहन रही हैं तो ब्लाउज हमेशा बोल्ड रखें। ये लुक इंहेंस करने के साथ आउटफिट में ग्लैमर जोड़ता है। श्रीलाला ने फ्लोरल नेट साड़ी ब्रॉड नेक स्ट्रिप ब्लाउज संग स्टाइल किया है।
इन दिनों प्लेन साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज खूब पसंद किये जा रहे हैं। आप भी सेलेब फैशन से इंस्पिरेशन लेते हुए श्रीलीला सा फुल स्लीव ब्लाउज पहनें। इसके साथ हर तरह की साड़ी प्यारी लगेगी।
बनारसी साड़ी को ट्रेडिशनल लुक देते हुए श्रीलीला ने क्वार्टर स्लीव पर हार्ट शेप वेलवेट ब्लाउज कैरी किया है। ऐसे ब्लाउज डिजाइन रेडीमेड भी खरीदें जा सकते हैं।
राउंड नेक बनारसी ब्लाउज हर वुमन के वॉर्डरोब में होना चाहिए। इसे आप चंदेरी, फ्लोरल सिल्क या फिर टिश्यू साड़ी संग वियर कर सकती हैं। रेडीमेड 500-700 रु तक ये ब्लाउज डिजाइन मिल जाएगा।
राउंड नेक, ब्रालेट से हटकर आप ट्यूब ब्लाउज भी पहन सकती हैं। ये हॉट लुक देने के लिए परफेक्ट है। श्रीलीला ने फ्लोरल साड़ी संग मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है। आप भी इससे इंस्पिरेशन लें।