Holi में लगेंगी ग्लैमरस क्वीन ! चुनें श्रीलीला से फैंसी ब्लाउज डिजाइन
Other Lifestyle Mar 01 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
श्रीलीला के फैंसी ब्लाउज
होली पार्टी में ग्लैमरस क्वीन दिखना चाहती हैं तो प्लेन हो या हैवी साड़ी सभी के साथ श्रीलीला से ब्लाउज डिजाइन खूब प्यारे लगेंगे। आप भी इन्हें ट्राई करने फैशन क्वीन लग सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पफ स्लीव प्रिंटेड ब्लाउज
सिंपल लेकिन क्लासी लुक देने वाला श्रीलाला का प्रिंटेड ब्लाउज सोबर लुक के लिए बेस्ट है। एक्ट्रेस ने इसे फुग्गा स्लीव पर चुना है। आप भी ऐसा ब्लाउज लहंगा-साड़ी के साथ सिलवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
वन स्ट्रिप ब्लाउज
नेट साड़ी पहन रही हैं तो ब्लाउज हमेशा बोल्ड रखें। ये लुक इंहेंस करने के साथ आउटफिट में ग्लैमर जोड़ता है। श्रीलाला ने फ्लोरल नेट साड़ी ब्रॉड नेक स्ट्रिप ब्लाउज संग स्टाइल किया है।
Image credits: instagram
Hindi
फुल स्लीव एंब्रॉयडरी ब्लाउज
इन दिनों प्लेन साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज खूब पसंद किये जा रहे हैं। आप भी सेलेब फैशन से इंस्पिरेशन लेते हुए श्रीलीला सा फुल स्लीव ब्लाउज पहनें। इसके साथ हर तरह की साड़ी प्यारी लगेगी।
Image credits: instagram
Hindi
हार्ट शेप ब्लाउज
बनारसी साड़ी को ट्रेडिशनल लुक देते हुए श्रीलीला ने क्वार्टर स्लीव पर हार्ट शेप वेलवेट ब्लाउज कैरी किया है। ऐसे ब्लाउज डिजाइन रेडीमेड भी खरीदें जा सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
राउंड नेक बनारसी ब्लाउज
राउंड नेक बनारसी ब्लाउज हर वुमन के वॉर्डरोब में होना चाहिए। इसे आप चंदेरी, फ्लोरल सिल्क या फिर टिश्यू साड़ी संग वियर कर सकती हैं। रेडीमेड 500-700 रु तक ये ब्लाउज डिजाइन मिल जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
ट्यूब ब्लाउज
राउंड नेक, ब्रालेट से हटकर आप ट्यूब ब्लाउज भी पहन सकती हैं। ये हॉट लुक देने के लिए परफेक्ट है। श्रीलीला ने फ्लोरल साड़ी संग मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है। आप भी इससे इंस्पिरेशन लें।