लॉन्ग स्लीव में आप लाइट वर्क या लेस वर्क वाले सूट को पहन सकती हैं। इस तरह का मल्टी कलर प्रिंट फ्लोरलेंथ सूट रेडीमेड भी लगभग 1,800 रुपये में मिल जाएंगे। जिसमें आप स्टनिंग लगेंगी।
बोरिंग प्लेन सूट को मॉडर्न वाइब देना चाहती हैं तो इस तरह का जरी वर्क फ्लोरल फ्लोरलेंथ सूट चुनें। बिना सलवार के आने वाले फ्लोरलेंथ सूट का ऐसा आपको लोकल मार्केट में भी मिल जाएगा।
ऐसे नूडल डोरी स्ट्रैप फ्लोरलेंथ सूट्स के साथ आपको शानदार दुपट्टा मिलेगा। डबल नूडल डोरी स्ट्रैप डिजाइन सूट को पहनकर आप खूब स्टाइल मार सकती हैं। ये आपको एथनिक संग मॉडर्न वाइब देंगा।
स्टाइलिश कंट्रास्ट दुपट्टे वाले कलीदार फ्लोरलेंथ सूट सेट भी आप वियर कर सकती हैं। इस तरह के सूट एवरग्रीन रहते हैं। इसे आप फैब्रिक खरीदकर खुद भी सिलवा सकती हैं।
इस तरह के बॉर्डर वर्क प्रिंटेंड फ्लोरलेंथ सूट आपको मार्केट में लगभग 1,500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। ऐसे सूट के साथ लाइटवेट दुपट्टा और हैवी जूलरी कैरी कर लुक पूरा करें।
वैसे तो कई तरह की कढ़ाई वर्क डिजाइन आपको देखने को मिलेंगे। सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए नेकलाइन पर इस तरह की कढ़ाई काफी पसंद की जाती है। इसे आप पार्टी में भी पहन सकती हैं।