सलवार से पाएं छुटकारा, गर्मी+रमजान में पहनें फ्लोरलेंथ Suit
Other Lifestyle Mar 01 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
मल्टी कलर प्रिंट फ्लोरलेंथ सूट
लॉन्ग स्लीव में आप लाइट वर्क या लेस वर्क वाले सूट को पहन सकती हैं। इस तरह का मल्टी कलर प्रिंट फ्लोरलेंथ सूट रेडीमेड भी लगभग 1,800 रुपये में मिल जाएंगे। जिसमें आप स्टनिंग लगेंगी।
Image credits: social media
Hindi
जरी वर्क फ्लोरल फ्लोरलेंथ सूट
बोरिंग प्लेन सूट को मॉडर्न वाइब देना चाहती हैं तो इस तरह का जरी वर्क फ्लोरल फ्लोरलेंथ सूट चुनें। बिना सलवार के आने वाले फ्लोरलेंथ सूट का ऐसा आपको लोकल मार्केट में भी मिल जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
नूडल डोरी स्ट्रैप फ्लोरलेंथ सूट
ऐसे नूडल डोरी स्ट्रैप फ्लोरलेंथ सूट्स के साथ आपको शानदार दुपट्टा मिलेगा। डबल नूडल डोरी स्ट्रैप डिजाइन सूट को पहनकर आप खूब स्टाइल मार सकती हैं। ये आपको एथनिक संग मॉडर्न वाइब देंगा।
Image credits: social media
Hindi
कलीदार फ्लोरलेंथ सूट सेट
स्टाइलिश कंट्रास्ट दुपट्टे वाले कलीदार फ्लोरलेंथ सूट सेट भी आप वियर कर सकती हैं। इस तरह के सूट एवरग्रीन रहते हैं। इसे आप फैब्रिक खरीदकर खुद भी सिलवा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
बॉर्डर वर्क प्रिंटेंड फ्लोरलेंथ सूट
इस तरह के बॉर्डर वर्क प्रिंटेंड फ्लोरलेंथ सूट आपको मार्केट में लगभग 1,500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। ऐसे सूट के साथ लाइटवेट दुपट्टा और हैवी जूलरी कैरी कर लुक पूरा करें।
Image credits: instagram
Hindi
पार्टी वियर फ्लोरलेंथ सूट
वैसे तो कई तरह की कढ़ाई वर्क डिजाइन आपको देखने को मिलेंगे। सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए नेकलाइन पर इस तरह की कढ़ाई काफी पसंद की जाती है। इसे आप पार्टी में भी पहन सकती हैं।