Bedroom से निकलने का नहीं करेगा किसी का मन, सजा दें इन 7 तरीकों से
Hindi

Bedroom से निकलने का नहीं करेगा किसी का मन, सजा दें इन 7 तरीकों से

बेडरूम को सजाने के तरीके
Hindi

बेडरूम को सजाने के तरीके

बेडरूम को क्लासी और स्टाइलिश लुक देने के कई ऑप्शन्स हैं। इन्हें अपनाकर आप बेडरूम को और खूबसूरत बना सकते हैं। 

Image credits: pinterest
1. बेड के साथ बॉक्स
Hindi

1. बेड के साथ बॉक्स

बेडरूम में आप बेड के साथ ऐसे बॉक्स बनवा सकते हैं, जिसमें आप अपना यूजफुल सामान रख सकते हैं। इससे आपको रूम में कॉर्नर टेबल की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: pinterest
2. बेडरूम में लगाएं रोशनी
Hindi

2. बेडरूम में लगाएं रोशनी

बेडरूम को और खूबसूरत बनाने के लिए आप अपनी पसंद की लाइटिंग लगा सकते हैं। बेड के ऊपर वाली वॉल पर आप येलो लाइट लगाकर भी इसे सुंदर बना सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

3. बेडरूम की वॉल पर पेंटिंग्स

बेडरूम की वॉल को आप डिफरेंट कलर करवाकर इसपर पेंटिंग्स लगा सकते हैं। इससे रूम का लुक एकदम डिफरेंट हो जाएगा और आपको फील गुड होगा।

Image credits: pinterest
Hindi

4. मैचिंग कलर बेडशीट+वॉल

बेडरूम को और ज्यादा क्लासी लुक देना चाहते हैं तो आप वॉल की कलर से मैच करती बेडशीट बिछा सकते हैं। इसके साथ ही बेडशीट से मैच करती पेंटिंग भी आप वॉल पर सजा सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

5. बेडरूम में पर्दे

बेडरूम को आप पर्दे से भी स्टाइलिश लुक दे सकते हैं। व्हाइट बेस पर ग्रीन कलर की पत्तियों के प्रिंट वाले पर्दे रूम में लगाने से ये और खूबसूरत दिखेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

6. बेडरूम में प्लांट्स

बेडरूम में प्लांट्स लगाकर भी इसे सुंदर बनाया जा सकता है। आप नेचुरल प्लांट या फिर आर्टिफिशियल प्लांट से भी बेडरूम में सजावट कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

7. बेडरूम में कलरफुल कुशन

कलरफुल कुशन से भी आप बेडरूम की सजावट कर सकते हैं। बेड पर आप रंग-बिरंगे कुशन लगाकर रूम को स्टाइलिश बना सकते हैं। इससे रूम को देखकर आपको भी अच्छा लगेगा।

Image credits: pinterest

ऑफिस में पहनें ये 6 प्रिंटेड कॉटन साड़ी, चाहने वालों की लग जाएगी लाइन

गर्मी में क्लास+कंफर्ट का परफेक्ट मेल, पहनें 5 Sleeveless Suit & Kurti

वियर्ड सजावट...अधूरी पेटिंग, शाहिद कपूर-मीरा के घर की Inside photos

400 की लहरिया साड़ी से बनवा लें 4000 वाला Leheriya Lehenga, मिलेगा Glam+Tendy Look