गर्मी में क्लास+कंफर्ट का परफेक्ट मेल, पहनें 6 Sleeveless Suit & Kurti
Other Lifestyle Mar 01 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
स्ट्रेपी अनारकली पैटर्न सूट
ऑफिस के इवेंट में दिखना है हुस्नपरी तो पहनें इस तरह के ट्रेंडी और सिंपल स्ट्रेपी अनारकली सूट और पाएं हटके झक्कास खूबसूरती।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्क्वायर नेक हैवी सूट
हैवी सूट दिखने में हो लेकिन पहनने के बाद एकदम स्टाइलिश और कंफर्टेबल तो सोनम बाजवा की तरह पहनें ऐसे स्क्वायर नेक में क्लासी सूट।
Image credits: Pinterest
Hindi
एब्रॉयडेड लॉन्ग सूट विथ सीक्वेंस
पहनने में लगे कंफर्टेबल और दिखने में हो सिंपल सोबर और क्लासी तो इस तरह के ट्रेंडी लॉन्ग स्ट्रेपी सूट के साथ आपको सीक्वेंस और एंब्रॉयडरी का काम मिल जाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल सोबर लॉन्ग स्लीवलेस सूट
सबसे सुंदर और खूबसूरत लुक चाहिए तो आप ऐसे सिंपल और सोबर पीस में स्लीवलेस लॉन्ग सूट भी ले सकते हैं, जिसे आउटर स्टीच में लेस का काम खूब जचेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
वी-नेक फ्लेयर्ड सूट
गर्मियों में दिखना है कूल और क्लासी तो आप ऐसे वी नेक पैटर्न में फ्लेयर्ड सूट पहनें और अपने स्टाइल को ऑफिस में शो करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
हाई नेक ए लाइन सूट एंड पेंट सेट
ऑफिस के लिए क्लासी और एलिगेंट सूट या कुर्ती सेट चाहिए, तो ये पीस आपको देगा प्रोफेशनल पल्स स्टाइलिश लुक। इस आउटफिट में आपको ए लाइन कुर्ती और पेंट बॉटम के लिए मिल जाएगा।