कियारा ने इसमें ब्लू वेलवेट लहंगा पहना है। इसके साथ उन्होंने सिंगल स्ट्रैप ब्लाउज पहना है। ऐसे लहंगे को अगर आप रमदान में पहनती हैं, तो सभी आपकी तारीफ करेंगे।
अगर आप इस रमदान कियारा का यह मिरर वर्क वाला लहंगा ट्राई करते हैं, तो सभी आपकी जमकर तारीफ करेंगे। ऐसे लहंगे को आप कम रेंज में नजदीकी मार्केट से खरीद सकते हैं।
कियारा ने इसमें हेवी वर्क वाला सिल्वर लहंगा पहना है। हेवी वर्क, वी-नेकलाइन और स्लीवलेस लुक वाले इस को आप रमदान के महीने में जरूर ट्राई करें।
इस फोटो में कियारा ने मल्टी कलर वेलवेट लहंगा पहना है, जो काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। इसके साथ कियारा ने ओपन हेयर और हैवी ज्वेलरी पहनी है, जो काफी खूबसूरत लग रही है।
कियारा आडवाणी इसमें ब्लैक एंड व्हाइट कलर के कॉम्बिनेशन के लहंगे में दिखाई दे रही हैं। इसके साथ उन्होंने झुमके कैरी किए हैं, जो दिखने में काफी खूबसूरत लग रहे हैं।