Ramadan के महीने में चमक उठेंगी आप ! पहनें Kiara Advani से लहंगे
Hindi

Ramadan के महीने में चमक उठेंगी आप ! पहनें Kiara Advani से लहंगे

वेलवेट लहंगा
Hindi

वेलवेट लहंगा

कियारा ने इसमें ब्लू वेलवेट लहंगा पहना है। इसके साथ उन्होंने सिंगल स्ट्रैप ब्लाउज पहना है। ऐसे लहंगे को अगर आप रमदान में पहनती हैं, तो सभी आपकी तारीफ करेंगे।

Image credits: Social Media
मिरर वर्क लहंगा
Hindi

मिरर वर्क लहंगा

अगर आप इस रमदान कियारा का यह मिरर वर्क वाला लहंगा ट्राई करते हैं, तो सभी आपकी जमकर तारीफ करेंगे। ऐसे लहंगे को आप कम रेंज में नजदीकी मार्केट से खरीद सकते हैं।

Image credits: Social Media
हेवी वर्क लहंगा
Hindi

हेवी वर्क लहंगा

कियारा ने इसमें हेवी वर्क वाला सिल्वर लहंगा पहना है। हेवी वर्क, वी-नेकलाइन और स्लीवलेस लुक वाले इस को आप रमदान के महीने में जरूर ट्राई करें।

Image credits: Social Media
Hindi

मल्टी कलर वेलवेट लहंगा

इस फोटो में कियारा ने मल्टी कलर वेलवेट लहंगा पहना है, जो काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। इसके साथ कियारा ने ओपन हेयर और हैवी ज्वेलरी पहनी है, जो काफी खूबसूरत लग रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

फ्लेयर्ड स्कर्ट और ब्लाउज

कियारा आडवाणी इसमें ब्लैक एंड व्हाइट कलर के कॉम्बिनेशन के लहंगे में दिखाई दे रही हैं। इसके साथ उन्होंने झुमके कैरी किए हैं, जो दिखने में काफी खूबसूरत लग रहे हैं।

Image credits: Social Media

Gold Thumb Ring से बढ़ाएं अपनी शान-ओ-शौकत, ऑफिस में होगी आपकी चर्चा

समर ऑफिस लुक दिखेगा Cool, चुनें Sonam Kapoor से कैजुअल कोट-ब्लेजर Look

पार्टी में मिलेगा हॉट+ट्रेंडी लुक ! ट्राई करें Kiara Advani सी 5 ड्रेस

33+ में लगें कमसिन कली! बनवाएं Kiara Advani से 8 फैंसी सूट