कियारा का ये लुक प्रोफेशनल मौकों के लिए कॉपी करने वाला है। अनीता डोंगरे द्वारा डिजाइन किए गए इस वाइड लेग प्लाजो और व्हाइट हाई स्लिट कुर्ती में कियारा स्टनिंग लग रही हैं।
महरून कलर के इस जरी वर्क वाले हैवी शरारा सेट में कियारा का लुक किसी भी पार्टी के लिए बेस्ट है। ऐसे सूट पहनकर आप किसी भी महफिल में चार-चांद लगा सकती हैं।
शरारा शेट कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते। आप भी कियारा से हैवी वर्क हॉल्टर नेक शॉर्ट कुर्ती को कंट्रास्ट शरारा के साथ टीमअप कर फैशनेबल लग सकती हैं। इसे किसी फंक्शन में रीक्रिएट कराएं।
आउटिंग से लेकर ऑफिस वियर तक के लिए कियारा आडवाणी का ये फ्लोरल प्रिंट लेस वर्क सूट सेट ट्राई करें। ये एलिगेंट लुक देने के लिए बेस्ट है। इसे ऑक्सीडेंट जूलरी संग पहनें।
लेस वर्क पर कियारा आडवाणी का फ्लोरल सूट प्यारा लग रहा है। अगर ट्रेडिशनल में रॉयलिटी का तड़का लगाना है तो आप इसे चुन सकती हैं। साथ में चोकर नेकलेस प्यारा लगेगा।
नूडल स्ट्रैप के साथ कियारा आडवाणी का ये सूट प्यारा लग रहा है। ऑफिस पार्टी में आप ऐसा आइवरी सूट विद लहरिया दुपट्टा पहन सकती हैं। साथ में स्टड या हुकप्स इयरिंग्स प्यारे लगें।
फ्लोरल वर्क पर कियारा आडवाणी का ये सूट आप फेस्टिवल पर ट्राई करें। जहां नेक को कट रखा गया है। आप भी हैवी चांदबालियों के साथ इसे वियर कर सकती हैं।