33+ में लगें कमसिन कली! बनवाएं Kiara Advani से 8 फैंसी सूट
Hindi

33+ में लगें कमसिन कली! बनवाएं Kiara Advani से 8 फैंसी सूट

वाइड लेग प्लाजो सूट सेट
Hindi

वाइड लेग प्लाजो सूट सेट

कियारा का ये लुक प्रोफेशनल मौकों के लिए कॉपी करने वाला है। अनीता डोंगरे द्वारा डिजाइन किए गए इस वाइड लेग प्लाजो और व्हाइट हाई स्लिट कुर्ती में कियारा स्टनिंग लग रही हैं। 

Image credits: social media
जरी वर्क शरारा सूट सेट
Hindi

जरी वर्क शरारा सूट सेट

महरून कलर के इस जरी वर्क वाले हैवी शरारा सेट में कियारा का लुक किसी भी पार्टी के लिए बेस्ट है। ऐसे सूट पहनकर आप किसी भी महफिल में चार-चांद लगा सकती हैं।

Image credits: instagram
हॉल्टर कुर्ती फ्लेयर्ड शरारा सूट
Hindi

हॉल्टर कुर्ती फ्लेयर्ड शरारा सूट

शरारा शेट कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते। आप भी कियारा से हैवी वर्क हॉल्टर नेक शॉर्ट कुर्ती को कंट्रास्ट शरारा के साथ टीमअप कर फैशनेबल लग सकती हैं। इसे किसी फंक्शन में रीक्रिएट कराएं।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल प्रिंट लेस वर्क सूट

आउटिंग से लेकर ऑफिस वियर तक के लिए कियारा आडवाणी का ये फ्लोरल प्रिंट लेस वर्क सूट सेट ट्राई करें। ये एलिगेंट लुक देने के लिए बेस्ट है। इसे ऑक्सीडेंट जूलरी संग पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रैट पैंट फ्लोरल कुर्ती सेट

लेस वर्क पर कियारा आडवाणी का फ्लोरल सूट प्यारा लग रहा है। अगर ट्रेडिशनल में रॉयलिटी का तड़का लगाना है तो आप इसे चुन सकती हैं। साथ में चोकर नेकलेस प्यारा लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

आइवरी सूट विद लहरिया दुपट्टा

नूडल स्ट्रैप के साथ कियारा आडवाणी का ये सूट प्यारा लग रहा है। ऑफिस पार्टी में आप ऐसा आइवरी सूट विद लहरिया दुपट्टा पहन सकती हैं। साथ में स्टड या हुकप्स इयरिंग्स प्यारे लगें।

Image credits: insta
Hindi

प्रिंटेड स्टाइल अफगानी सूट

फ्लोरल वर्क पर कियारा आडवाणी का ये सूट आप फेस्टिवल पर ट्राई करें। जहां नेक को कट रखा गया है। आप भी हैवी चांदबालियों के साथ इसे वियर कर सकती हैं।

Image credits: instagram

कांच की चमक होगी फेल, लाख की लहठी पहन फ्लॉन्ट करें सुहाग की निशानी

होली पार्टी में मम्मी दिखेंगी क्यूट, चुनें Madhuri Dixit से 6 हेयरस्टाइल

हल्दी हो संगीत, चुनें 6 ऐसे Floral Blouse और दिखें सबसे हसीन

Kiara Advani के 7 देसी ब्लाउज, संस्कारी बहुएं जरूर करें Try