साड़ी लाल हो या पीला या फिर हरे रंग का इस तरह के मल्टी कलर लहठी आपके कई रंग की साड़ी के साथ जचेगी।
मल्टीकलर स्टोन वर्क वाली लहठी की ये डिजाइइन आपके मेहरून और लाल रंग की साड़ी के साथ खूब जचेगी और पहनने में भी खूब बढ़िया लगेगा।
पीली साड़ी के लिए चाहिए पीले रंग की लहठी तो ये येलो कलर की स्टोन वर्क वाली लहठी है सबसे शानदार और खूबसूरत, इसके साइड के कंगनों में आपको स्टोन का काम भी मिल जाएगा।
अलग-अलग साड़ी और सूट के लिए मैचिंग खोजने की जरूरत नहीं है, आप ऐसे मल्टीकलर लहठी के सेट को अपने साड़ी के साथ मैच करें और पहनें।
गोल्डन स्टोन लगने के बाद चूड़ी हो या फिर कंगन उसकी खूबसूरती अलग ही बढ़ जाती है। आप गोल्डन स्टोन लहठी के इस डिजाइन को रात के पार्टी-फंक्शन के लिए पहन सकती हैं।
लाख की लहठी की बात ही कुछ और ही है, इस तरह के प्रिंटेड और फैंसी लाख की लहठी को आप ऑफिस या डेलीवियर के लिए पहन सकते हैं।