Hindi

कांच की चमक होगी फेल, लाख की लहठी पहन फ्लॉन्ट करें सुहाग की निशानी

Hindi

रेड, ग्रीन येलो लाख लहठी

साड़ी लाल हो या पीला या फिर हरे रंग का इस तरह के मल्टी कलर लहठी आपके कई रंग की साड़ी के साथ जचेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन वर्क लाख लहठी

मल्टीकलर स्टोन वर्क वाली लहठी की ये डिजाइइन आपके मेहरून और लाल रंग की साड़ी के साथ खूब जचेगी और पहनने में भी खूब बढ़िया लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

येलो कलर स्टोन वर्क लहठी

पीली साड़ी के लिए चाहिए पीले रंग की लहठी तो ये येलो कलर की स्टोन वर्क वाली लहठी है सबसे शानदार और खूबसूरत, इसके साइड के कंगनों में आपको स्टोन का काम भी मिल जाएगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टीकलर एंड डिजाइन लहठी

अलग-अलग साड़ी और सूट के लिए मैचिंग खोजने की जरूरत नहीं है, आप ऐसे मल्टीकलर लहठी के सेट को अपने साड़ी के साथ मैच करें और पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन स्टोन लहठी

गोल्डन स्टोन लगने के बाद चूड़ी हो या फिर कंगन उसकी खूबसूरती अलग ही बढ़ जाती है। आप गोल्डन स्टोन लहठी के इस डिजाइन को रात के पार्टी-फंक्शन के लिए पहन सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रिंटेड लाख लहठी

लाख की लहठी की बात ही कुछ और ही है, इस तरह के प्रिंटेड और फैंसी लाख की लहठी को आप ऑफिस या डेलीवियर के लिए पहन सकते हैं। 

Image credits: Pinterest

होली पार्टी में मम्मी दिखेंगी क्यूट, चुनें Madhuri Dixit से 6 हेयरस्टाइल

हल्दी हो संगीत, चुनें 6 ऐसे Floral Blouse और दिखें सबसे हसीन

Kiara Advani के 7 देसी ब्लाउज, संस्कारी बहुएं जरूर करें Try

दाम नहीं डिजाइन देखेगी बहू ! मुंह दिखाई पर पहनाएं 5gm Gold Necklace