कियारा आडवाणी के डिजाइनर ब्लाउज कलेक्शन से इंस्पिरेशन लें। चिकनकारी से लेकर वेलवेट तक, हर तरह के ब्लाउज़ डिजाइन यहां हैं। ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक के लिए परफेक्ट!
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
चिकनकारी इन्फीनिटी ब्लाउज
कियारा ने आइवरी कलर की एंब्रायडरी साड़ी संग कट स्लीव्स चिकनकारी इन्फीनिटी ब्लाउज पहना है। इस तरह का देसी ब्लाउज आपको किलर लुक देगा। ऐसे डिजाइन हमेशा ट्रेंड में रहते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
वेलवेट ऑफ शोल्डर ब्लाउज
बोल्ड लुक चाहिए तो आप आंख बंद करके ऐसा वेलवेट ऑफ शोल्डर ब्लाउज बनवा सकती हैं। इस तरह के फैंसी और स्टाइलिश डिजाइन आपको बहुत ही स्टाइलिश और स्टनिंग लुक देंगे।
Image credits: instagram
Hindi
हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन
शादी के लहंगों और साड़ी के साथ ब्लाउज डिजाइन को लेकर हमेशा कंफ्यूजन रहता है। ऐसे में आपके लिए ये हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन एकदम परफेक्ट रहेगा।
Image credits: instagram
Hindi
ब्रॉड नेक स्वीटहार्ट ब्लाउज
आप यदि नार्मल ब्लाउज पहनकर बोर हो चुकी हैं तो डीवा की की तरह ब्रॉड नेक स्वीटहार्ट ब्लाउज डिजाइन को भी ट्राई कर सकती हैं। ये आपकी सिंपल साड़ी में पेयरिंग के बाद काफी स्मार्ट लगेंगे।
Image credits: insta
Hindi
डीप कटआउट थ्रेड वर्क ब्लाउज
अपने लुक में बोल्डनेस का तड़का लगाना चाहती हैं तो आप ऐसा कट स्लीव में डीप कटआउट थ्रेड वर्क ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं। इस ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज में डोरी जरूर लगवाएं।
Image credits: instagram
Hindi
थ्रेड एंब्रायडरी ब्रालेट ब्लाउज
लहंगे के साथ आप भी कियारा की तरह ऐसे सिंगल और एलिगेंट पैटर्न ब्लाउज पहन सकती हैं। इस तरह के थ्रेड एंब्रायडरी ब्रालेट ब्लाउज पहनकर आप काफी स्टाइलिश लगेंगी।