दाम नहीं डिजाइन देखेगी बहू ! मुंह दिखाई पर पहनाएं 5gm Gold Necklace
Hindi

दाम नहीं डिजाइन देखेगी बहू ! मुंह दिखाई पर पहनाएं 5gm Gold Necklace

गोल्ड नेकलेस की लेटेस्ट डिजाइन
Hindi

गोल्ड नेकलेस की लेटेस्ट डिजाइन

आज के वक्त गोल्ड रेट आसमान छू रहे हैं। ऐसे में सोने का खरीदना कई महिलाओं का सपना है लेकिन हम आपके लिए 5-10 ग्राम में बनने वाली गोल्ड नेकलेस की शानदार डिजाइन लाये हैं।

Image credits: Pinterest
ब्लैक मोती-गोल्ड मंगलसूत्र
Hindi

ब्लैक मोती-गोल्ड मंगलसूत्र

बजट कम हैं तो मंगलसूत्र स्टाइल पर आप ऐसा हल्का चेन नेकलेस खरीदें। ये मॉर्डन-फैशनेबल लुक के लिए बेस्ट है। साथ में राउंड शेप स्मॉल लॉकेट इसकी खूबसूरती बढ़ा रहा है।

Image credits: Pinterest
फ्लोरल गोल्ड नेकलेस
Hindi

फ्लोरल गोल्ड नेकलेस

10 ग्राम तक फ्लोरल गोल्ड नेकलेस बनकर तैयार हो जाएगा। जहां आइबॉल चेन के साथ फ्लोरल पैडेंट एड किया गया है। इसे पहनने के बाद किसी अन्य हार की जरूरत तो बिल्कुल नहीं पड़ने वाली।

Image credits: Pinterest
Hindi

5 ग्राम सोने का हार

डेलीवियर के लिए कुछ ढूंढ रही हैं तो पतली सी चेन पर ऐसा चिक फ्लावर गोल्ड नेकलेस तैयार कर सकती है। यहां पर इयररिंग्स भी दिए गए हैं। सुनार की दुकान पर ऐसी ढेरों रेंज मिल जाएंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

छोटा सोने का हार

फ्लोरल पैटर्न पर ये शॉर्ट गोल्ड नेकलेस उन महिलाओं के बेस्ट है जो ज्यादा ज्वेलरी पहनना बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं। इसे बनवाने के लिए पैसे ज्यादा खर्चा करना पड़ेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

मोटिफ फ्लावर गोल्ड नेकलेस

मोटिफ फ्लावर पर ऐसा गोल्ड नेकलेस 8-10 ग्राम में बनकर तैयार हो जाएगा। यहां पर चेन क्यूबिक और सपाट रखी है हालांकि आप इसे छल्लेदार चेन से रिप्लेस कर सकती हैं।

Image credits: instagram

ढीले नहीं दिखेंगे टीनएज गर्ल के Blouse, बनवाएं Ahsaas से फिटिंग ब्लाउज

महल जैसा दिखेगा आपका आशियाना ! इन 5 Lamps से सजाएं अपना घर

पैरों पर टिकेंगी निगाहें ! डेली यूज के लिए चुनें हल्की चांदी की पायल

लहंगा-साड़ी की चमक पड़ेगी फीकी,बनाएं Kiara Advani सी हेयरस्टाइल