पैरों पर टिकेंगी निगाहें ! डेली यूज के लिए चुनें हल्की चांदी की पायल
Other Lifestyle Feb 28 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Social Media
Hindi
सिल्वर पायल की डिजाइन
पायलों के बिना महिलाओं का श्रृंगार अधूरा है। अगर आप हर रोज पहनने वाली पायल खरीदने की सोच रही हैं तो इन डिजाइन्स को जरूर देखें। जो पैरों की सुंदरता के साथ बजट में फिट बैठेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
लड़ी वाली फैंसी सिल्वर पायल
नई बहू है तो कुछ हैवी पहनना बनता है। आप डेली वियर के लिए लड़ी वाली सिल्वर पायल चुनें। ये रंगीन नग और प्लेन चांदी पर मिल जाएगी। आप इसे अलता संग पहनें तो ज्यादा अच्छा रहेगा।
Image credits: instagram
Hindi
बिना घुंघरू वाली सिल्वर पायल
घुंघरू वाली पायल से आवाज ज्यादा आती है। अगर आप ऑफिस जाती है जो ऑइबॉल पैटर्न पर ये चांदी पायल पहनें। ये हल्के लॉक के साथ आती है। ये सिल्वर पायल मैरिड-अनमैरिड हर कोई पहन सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
जोड़ वाली पायल डिजाइन
राजस्थानी स्टाइल जोड़ पायल पैरों की सुंदरता में चार चांद लगाती है। लीफ पैटर्न पर हल्के-हल्के नग लग हुए हैं। जो इसे भड़कीला बना रहा है। साथ में घुंघरू हुक डिसेंट लुक दे रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मीनाकरी सिल्वर पायल
मीनाकरी पायल कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती है। आप एक सी पायल पहनकर बोर हो गई हैं तो इसे स्टाइल करें। यहां पर हार्ट बनाया गया है। साथ में घुंघरू लुक कमाल लग रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
मल्टीकलर स्टोन सिल्वर पायल
मल्टीकलर स्टोन पायल प्योर सिल्वर के मुकाबले सस्ती होती है। इसे आप डेलीवियर से लेकर पार्टी-फंक्शन में भी पहन सकती हैं। सुनार की दुकान पर इस तरह की कई पायल मिल जाएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्वर कड़ा पायल
आजकल नॉर्मल पायल की बजाय कड़ा सिल्वर पायल डिमांड में है। इसे पहनने के बाद खोने की टेंशन बिल्कुल खत्म हो जाएगी। आप इसे प्लेन, नग स्टोन के अलावा लड़ी वर्क पर भी खरीद सकती हैं।