जीरो फिगर पर मर मिटेगा क्रश ! फेयरवेल में पहनें कियारा आडवाणी सी साड़ी
Other Lifestyle Feb 28 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
कियारा आडवाणी साड़ी लुक
फेयरवेल के लिए साड़ी की तलाश है तो कियारा आडवाणी का वॉर्डरोब का कलेक्शन चेक करें। जहां क्लासिक साड़ियों का गजब कलेक्शन है। खास बात है आप इसे केवल 1000-1500 रु तक खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड साड़ी
प्रिंटेड साड़ी इन दिनों ट्रेंड में हैं। आप भी इंस्पिरेशन ले सकती है। कियारा ने प्रिंटेड साड़ी स्लीवलेस ब्लाउज-लेदर बेल्ट संग टीमअप की। साथ में स्टोन इयररिंग्स अच्छे लग रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्वेन वर्क साड़ी
अगर फेयरवेर पार्टी में हॉटनेस का तड़का लगाना है तो कियारा सी सीक्वेन साड़ी को ट्यूब या फिर कोर्सेट ब्लाउज के साथ स्टाइल करें। ये आपका लुक इंहेंस करने के साथ लुक भी कमाल देगी।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक साड़ी विद लेस बॉर्डर
1000 रु तक बॉर्डर पर हल्की ब्लैक साड़ी मिल जाएगी। एक्ट्रेस ने मैचिंग हॉल्टर नेक ब्लाउज और बन बनाया है। हालांकि आप इसे ब्रालेट या फिर बिकनी ब्लाउज संग रिप्लेस कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
शिमरी साड़ी लेटेस्ट डिजाइन
शिमरी साड़ी फिगर गजब का देती है। आप भी जीरो फिगर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो इसे ट्राई करें। कियारा ने ग्रे लेस वर्क शिमरी साड़ी कंट्रास्ट ब्लैक ब्लाउज के साथ टीमअप की है।
Image credits: instagram
Hindi
सिंपल पीली साड़ी
500 रु तक ऐसी हल्की जॉर्जट फैब्रिक पर साड़ी मिल जाएगी। आप इसे हैवी ब्रालेट या फिर कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ कंट्रास्ट लुक दे सकती हैं। साथ में पर्ल या सिल्वर जूलरी कैरी करें।
Image credits: instagram
Hindi
बॉर्डर वाली पिंक साड़ी
फेयरवेल पार्टी में चटक रंगों की बात अलग होती है। कियारा ने कॉपर लेस वाली प्लेन पिंक साड़ी डीप नेक मल्टीकलर ब्रालेट ब्लाउज संग पहनी है। साथ में स्टोन नेकलेस व बन कमाल लग रहा है।