सस्ता लेकिन 100% सुंदरता! चुनें ₹200 वाले प्लेन ब्लाउज Ideas
Other Lifestyle Feb 28 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
प्लेन वाइट कॉलर ब्लाउज
कॉटन और ऑर्गेजा साड़ी को बोल्ड लुक देने के लिए आप कंट्रास्ट में ऐसा प्लेन वाइट कॉलर ब्लाउज डिजाइन कैरी कर सकती हैं। इस तरह के डिजाइन आपको रेडीमेड में 200 की रेंज में मिल जाएंगे।
Image credits: Our own
Hindi
डीप नेक प्लेन हाफ ब्लाउज
ऑफिस से लेकर किसी सिंपल ओकेजन के लिए आप इस तरह का डीप नेक प्लेन हाफ ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इस तरह के रेडीमेड ब्लाउज आजकल खूब डिमांड में हैं। इसके साथ ऑक्सीडेंट जूलरी पहनें।
Image credits: social media
Hindi
नूडल स्ट्रैप प्लेन ब्लाउज
सीक्वेन साड़ी के साथ बोल्ड लुक पाने के लिए हर महिला के ऊपर ऐसा नूडल स्ट्रैप प्लेन ब्लाउज खूब खिलेगा। इसे स्लीवकट डिजाइन लेंगी तो ये आपको सस्ती कीमत पर मिल जाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
स्टैंड कॉलर प्लेन ब्लाउज
सेमी स्लीव के साथ इस तरह के स्टैंड कॉलर प्लेन ब्लाउज वाले डिजाइन भी काफी आपको मिल जाएंगे। इसमें आपको कई तरह के डिजाइंस रेडीमेड मिल जाएंगे। टेलर से भी ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
स्क्वायर नेक कट स्लीव ब्लाउज
अगर स्मॉल ब्रेस्ट है तो परफेक्ट फिटिंग के साथ बेस्ट लुक के लिए स्क्वायर नेक कट स्लीव ब्लाउज से बेस्ट कुछ नहीं है। बाजार में ऐसे ब्लाउज 200-500 के अंदर आराम से मिल जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
प्लेन फुल स्लीव ब्लाउज
सिंपल डिजाइन की तलाश है तो सादा प्लेन फुल स्लीव ब्लाउज चुनें। जिसे फुल स्लीव पैर्टन पर तैयार किया है। ऐसा सादा ब्लाउज आपको अंडर बजट में आसानी से मिल जाएगा।