Hindi

सस्ता लेकिन 100% सुंदरता! चुनें ₹200 वाले प्लेन ब्लाउज Ideas

Hindi

प्लेन वाइट कॉलर ब्लाउज

कॉटन और ऑर्गेजा साड़ी को बोल्ड लुक देने के लिए आप कंट्रास्ट में ऐसा प्लेन वाइट कॉलर ब्लाउज डिजाइन कैरी कर सकती हैं। इस तरह के डिजाइन आपको रेडीमेड में 200 की रेंज में मिल जाएंगे।

Image credits: Our own
Hindi

डीप नेक प्लेन हाफ ब्लाउज

ऑफिस से लेकर किसी सिंपल ओकेजन के लिए आप इस तरह का डीप नेक प्लेन हाफ ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इस तरह के रेडीमेड ब्लाउज आजकल खूब डिमांड में हैं। इसके साथ ऑक्सीडेंट जूलरी पहनें।

Image credits: social media
Hindi

नूडल स्ट्रैप प्लेन ब्लाउज

सीक्वेन साड़ी के साथ बोल्ड लुक पाने के लिए हर महिला के ऊपर ऐसा नूडल स्ट्रैप प्लेन ब्लाउज खूब खिलेगा। इसे स्लीवकट डिजाइन लेंगी तो ये आपको सस्ती कीमत पर मिल जाएगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्टैंड कॉलर प्लेन ब्लाउज

सेमी स्लीव के साथ इस तरह के स्टैंड कॉलर प्लेन ब्लाउज वाले डिजाइन भी काफी आपको मिल जाएंगे। इसमें आपको कई तरह के डिजाइंस रेडीमेड मिल जाएंगे। टेलर से भी ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

स्क्वायर नेक कट स्लीव ब्लाउज

अगर स्मॉल ब्रेस्ट है तो परफेक्ट फिटिंग के साथ बेस्ट लुक के लिए स्क्वायर नेक कट स्लीव ब्लाउज से बेस्ट कुछ नहीं है। बाजार में ऐसे ब्लाउज 200-500 के अंदर आराम से मिल जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

प्लेन फुल स्लीव ब्लाउज

सिंपल डिजाइन की तलाश है तो सादा प्लेन फुल स्लीव ब्लाउज चुनें। जिसे फुल स्लीव पैर्टन पर तैयार किया है। ऐसा सादा ब्लाउज आपको अंडर बजट में आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: Our own

फुप्पी-खाला लगाएंगी नजर का काला टीका, रमजान पर पहनें रीम शेख से एलिगेंट सूट

रंगों की मस्ती में दिखें खास ! होली पर चुनें श्रद्धा कपूर सी Hairstyle

बढ़ती उम्र में करें फैशन सेट, पहनें Dia Mirza सी साड़ी-ब्लाउज

लंबे पैरों पर टिक जाएंगी नजरें! चुनें शार्ट कुर्ती संग 6 Net शरारा-गरारा