आप हैवी एंब्रॉयडरी शॉर्ट कुर्ती संग नेट गरारा पहन सकती हैं। ब्लू गरारा में गोल्डन गोटापट्टी का इस्तेमाल किया गया है।
लंबी लड़कियों को हाइट को कम दिखाने के लिए शार्ट कुर्ती संग ने शरारा जरूर ट्राई करना चाहिए। शरारा के अंदर साटन मैचिंग कपड़े का अस्तर लगा होता है।
आप कम के बजाया ज्यादा घेर वाले शरारा खरीद सकती हैं। नेट के शरारा दिखने में फैंसी लगते हैं और पतली टांगों को खूबसूरत दिखाते हैं।
आप वार्डरोब में सीक्वेन वर्क वाले पिंक शरारा जरूर रखें। इन्हें आप चाहे तो कंट्रास्ट कुर्ती के साथ भी पहन सकती हैं।
आप पार्टीवियर के लिए नेट गरारा का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ में स्ट्रेप कुर्ती वियर कर फैशन का जलवा बिखेरें।
अगर आपको नेट शरारा पसंद नहीं आ रहे हैं तो गोटापट्टी लगवाकर जॉर्जेट शरारा भी बनवा सकती हैं। इसे शॉर्ट कुर्ती संग ट्राई करके देखें।
Free फील करेगी बॉडी! Kinza Hashmi से 10 नवाबी सूट पहनें
रमजान के पहले रोजे पर अम्मी को दें 1 ग्राम में चांद से खूबसूरत पेंडेंट
फुप्पी-खाला भी जल भुन उठेंगी ! रमजान में पहनें सानिया मिर्जा से सूट
Science Day 2025: बच्चों के धमाकेदार साइंस प्रोजेक्ट्स: घर पर बनाएं कमाल के मॉडल