पाकिस्तानी एक्ट्रेस किंजा हाशमी के स्टाइलिश सूट्स से इंस्पायर होकर गर्मियों में भी दिखें फैशनेबल। थ्रेड वर्क से लेकर स्टोन एंब्रायडरी तक, कई डिजाइन्स के सूट्स के बारे में जानें।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस किंजा हाशमी का ये सूट सेट गर्मी के लिए परफेक्ट है। उनकी तरह आप भी खिले हुए लाल या पिंक कलर में वाइट बेस में थ्रेड वर्क वाला लूज पाकिस्तानी सूट पहन सकती हैं।
पेस्टल या लाइट गोल्ड कलर में आप सिल्क फैब्रिक में स्टोन एंब्रायडरी पाकिस्तानी सूट चुन सकती हैं। जिसमें नेकलाइन, बाजू के साथ बॉडी पर कढ़ाई की गई हो। ये पहनने पर स्टनिंग लगते हैं।
स्ट्रेट कट सूट और कंट्रास्ट चुन्नी के साथ सूट का रूप खिल जाता है। किंजा हाशमी की तरह आप इस तरह का 2000 की रेंज में फैंसी हैंडफ्राफ्ट स्ट्रैट कट पाकिस्तानी सूट भी वियर कर सकती हैं।
किसी छोटे फंक्शन में वियर के लिए आप कुछ इस तरह के पाकिस्तानी स्टाइल मोनोक्रॉम सूट सेट कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं। ये देखने में काफी ज्यादा फैंसी लगते हैं और लूज फिट रहते हैं।
अगर आप कंफर्टेबल और स्टनिंग लुक चाहती हैं तो इस तरह का फिरन स्टाइल लॉन्ग लेंथ सूट पहन सकती हैं। इन्हें आप मिनिमल ज्वैलरी और एक्सेसरीज के साथ स्पेशल ऑकेजन पर भी स्टाइल कर सकती हैं।
आप सिंपल और लाइटवेट में ऐसा ब्रॉड लेस वर्क जॉर्जेट पाकिस्तानी सूट चुन सकती हैं। इस तरह के सूट सेट आपको एलिगेंट बना देंगे। ये देखने में और भी ज्यादा खूबसूरत लगते हैं।
जैकेट सूट देखने में काफी एलिगेंट और क्लासी लगते हैं। किसी स्पेशल ऑकेजन के लिए इस तरह का जैकेट स्टाइल पाकिस्तानी सूट एकदम परफेक्ट चॉइस है। इसमें आप सोबर लगेंगी।
लूज फिट क्लासिक पाकिस्तानी सूट की पहचान हैं। ऐसे में आप अपने कलेक्शन में इस तरह का ट्रेडिशनल पाकिस्तानी सूट सेट भी ट्राई कर सकती हैं। हर बार ये काफी यूनिक और ब्यूटीफुल लुक देगा।