Free फील करेगी बॉडी! Kinza Hashmi से 10 नवाबी सूट पहनें
Hindi

Free फील करेगी बॉडी! Kinza Hashmi से 10 नवाबी सूट पहनें

फैशनेबल पाकिस्तानी सूट डिजाइंस
Hindi

फैशनेबल पाकिस्तानी सूट डिजाइंस

पाकिस्तानी एक्ट्रेस किंजा हाशमी के स्टाइलिश सूट्स से इंस्पायर होकर गर्मियों में भी दिखें फैशनेबल। थ्रेड वर्क से लेकर स्टोन एंब्रायडरी तक, कई डिजाइन्स के सूट्स के बारे में जानें।

Image credits: instagram
वाइट थ्रेड वर्क पाकिस्तानी सूट
Hindi

वाइट थ्रेड वर्क पाकिस्तानी सूट

पाकिस्तानी एक्ट्रेस किंजा हाशमी का ये सूट सेट गर्मी के लिए परफेक्ट है। उनकी तरह आप भी खिले हुए लाल या पिंक कलर में वाइट बेस में थ्रेड वर्क वाला लूज पाकिस्तानी सूट पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
स्टोन एंब्रायडरी पाकिस्तानी सूट
Hindi

स्टोन एंब्रायडरी पाकिस्तानी सूट

पेस्टल या लाइट गोल्ड कलर में आप सिल्क फैब्रिक में स्टोन एंब्रायडरी पाकिस्तानी सूट चुन सकती हैं। जिसमें नेकलाइन, बाजू के साथ बॉडी पर कढ़ाई की गई हो। ये पहनने पर स्टनिंग लगते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हैंडफ्राफ्ट स्ट्रैट कट पाकिस्तानी सूट

स्ट्रेट कट सूट और कंट्रास्ट चुन्नी के साथ सूट का रूप खिल जाता है। किंजा हाशमी की तरह आप इस तरह का 2000 की रेंज में फैंसी हैंडफ्राफ्ट स्ट्रैट कट पाकिस्तानी सूट भी वियर कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

मोनोक्रॉम स्टाइल पाकिस्तानी सूट

किसी छोटे फंक्शन में वियर के लिए आप कुछ इस तरह के पाकिस्तानी स्टाइल मोनोक्रॉम सूट सेट कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं। ये देखने में काफी ज्यादा फैंसी लगते हैं और लूज फिट रहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

फिरन स्टाइल लॉन्ग लेंथ सूट

अगर आप कंफर्टेबल और स्टनिंग लुक चाहती हैं तो इस तरह का फिरन स्टाइल लॉन्ग लेंथ सूट पहन सकती हैं। इन्हें आप मिनिमल ज्वैलरी और एक्सेसरीज के साथ स्पेशल ऑकेजन पर भी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रॉड लेस वर्क जॉर्जेट सूट

आप सिंपल और लाइटवेट में ऐसा ब्रॉड लेस वर्क जॉर्जेट पाकिस्तानी सूट चुन सकती हैं। इस तरह के सूट सेट आपको एलिगेंट बना देंगे। ये देखने में और भी ज्यादा खूबसूरत लगते हैं।

Image credits: social media
Hindi

जैकेट स्टाइल पाकिस्तानी सूट

जैकेट सूट देखने में काफी एलिगेंट और क्लासी लगते हैं। किसी स्पेशल ऑकेजन के लिए इस तरह का जैकेट स्टाइल पाकिस्तानी सूट एकदम परफेक्ट चॉइस है। इसमें आप सोबर लगेंगी। 

Image credits: social media
Hindi

क्लासिक पाकिस्तानी सूट सेट

लूज फिट क्लासिक पाकिस्तानी सूट की पहचान हैं। ऐसे में आप अपने कलेक्शन में इस तरह का ट्रेडिशनल पाकिस्तानी सूट सेट भी ट्राई कर सकती हैं। हर बार ये काफी यूनिक और ब्यूटीफुल लुक देगा।

Image credits: instagram

रमजान के पहले रोजे पर अम्मी को दें 1 ग्राम में चांद से खूबसूरत पेंडेंट

फुप्पी-खाला भी जल भुन उठेंगी ! रमजान में पहनें सानिया मिर्जा से सूट

Science Day 2025: बच्चों के धमाकेदार साइंस प्रोजेक्ट्स: घर पर बनाएं कमाल के मॉडल

संस्कार+स्टाइल का मेल, पायल वाले पैरों में खूब जंचेगी 6 फैन्सी जूतियां