विज्ञान दिवस के मौके पर अगर बच्चे के स्कूल में कोई साइंस प्रोजेक्ट है, तो आप प्लास्टिक की बोतल और एक कार्डबोर्ड की मदद से इस तरह का वाटर प्यूरीफायर बनाकर दे सकते हैं।
सेव वाटर सेव अर्थ थीम पर आप साइंस डे का प्रोजेक्ट बना सकते हैं, जिसमें ऊपर एक बॉल से पृथ्वी बनाई और इसमें अर्थ को कैसे सुरक्षित कर सकते हैं उसके कोट्स लिखें।
बच्चों के साइंस प्रोजेक्ट के लिए आप पुरानी बोतल से इस तरीके का सौरमंडल भी बना सकते हैं, जिसमें नीचे सूर्य बनाकर एक लाइट लगाएं और इसके ऊपर सारे ग्रहों को बनाकर सौरमंडल बनाएं।
आलू पर एक बल्ब लगाकर बैटरी और निडल से आप इसमें इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई करके एक इन्नोवेटिव साइंस प्रोजेक्ट बना सकते हैं।
वेस्ट वाटर फिल्ट्रेशन कैसे आप घर पर कर सकते हैं इसके लिए आप ऐसा साइंस प्रोजेक्ट बना सकते हैं। जिसमें थर्माकोल के कप में छोटे बड़े पत्थर, कोल, रेत रखकर वॉटर फिल्ट्रेशन करें।
बच्चों के साइंस प्रोजेक्ट के लिए आप पेपर कप्स से इस तरह की पवन चक्की भी बना सकते हैं और इसे हवा के डायरेक्शन में रखें, जिससे यह ऑटोमेटिक घूमेगी।
बच्चों के क्राफ्ट प्रोजेक्ट के लिए आप पुरानी हार्पिक की बोतल को कट करके इसमें एक माइक्रोस्कोप रखें और नीचे एक पेपर लगाएं, जिससे आप इसमें छोटी से छोटी चीज को देख सकें।