बच्चों के धमाकेदार साइंस प्रोजेक्ट्स: घर पर बनाएं कमाल के मॉडल
Hindi

बच्चों के धमाकेदार साइंस प्रोजेक्ट्स: घर पर बनाएं कमाल के मॉडल

साइंस प्रोजेक्ट आइडिया
Hindi

साइंस प्रोजेक्ट आइडिया

विज्ञान दिवस के मौके पर अगर बच्चे के स्कूल में कोई साइंस प्रोजेक्ट है, तो आप प्लास्टिक की बोतल और एक कार्डबोर्ड की मदद से इस तरह का वाटर प्यूरीफायर बनाकर दे सकते हैं।

Image credits: Pinterest
सेव वॉटर थीम क्राफ्ट
Hindi

सेव वॉटर थीम क्राफ्ट

सेव वाटर सेव अर्थ थीम पर आप साइंस डे का प्रोजेक्ट बना सकते हैं, जिसमें ऊपर एक बॉल से पृथ्वी बनाई और इसमें अर्थ को कैसे सुरक्षित कर सकते हैं उसके कोट्स लिखें।

Image credits: Pinterest
सौरमंडल थीम साइंस प्रोजेक्ट
Hindi

सौरमंडल थीम साइंस प्रोजेक्ट

बच्चों के साइंस प्रोजेक्ट के लिए आप पुरानी बोतल से इस तरीके का सौरमंडल भी बना सकते हैं, जिसमें नीचे सूर्य बनाकर एक लाइट लगाएं और इसके ऊपर सारे ग्रहों को बनाकर सौरमंडल बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लाइट साइंस प्रोजेक्ट

आलू पर एक बल्ब लगाकर बैटरी और निडल से आप इसमें इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई करके एक इन्नोवेटिव साइंस प्रोजेक्ट बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

वॉटर फिल्ट्रेशन प्लांट

वेस्ट वाटर फिल्ट्रेशन कैसे आप घर पर कर सकते हैं इसके लिए आप ऐसा साइंस प्रोजेक्ट बना सकते हैं। जिसमें थर्माकोल के कप में छोटे बड़े पत्थर, कोल, रेत रखकर वॉटर फिल्ट्रेशन करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

DIY पवन चक्की

बच्चों के साइंस प्रोजेक्ट के लिए आप पेपर कप्स से इस तरह की पवन चक्की भी बना सकते हैं और इसे हवा के डायरेक्शन में रखें, जिससे यह ऑटोमेटिक घूमेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

DIY माइक्रोस्कोप

बच्चों के क्राफ्ट प्रोजेक्ट के लिए आप पुरानी हार्पिक की बोतल को कट करके इसमें एक माइक्रोस्कोप रखें और नीचे एक पेपर लगाएं, जिससे आप इसमें छोटी से छोटी चीज को देख सकें। 

Image credits: Pinterest

संस्कार+स्टाइल का मेल, पायल वाले पैरों में खूब जंचेगी 6 फैन्सी जूतियां

50+ में भी दमकती त्वचा का राज़! सुष्मिता सेन की स्किनकेयर सीक्रेट्स

राम-सीता सी लगेगी भैया-भाभी की जोड़ी, ननद की शादी में हेजल युवराज सी करें ट्विनिंग

रमजान पर लगेंगी खिलता चांद, ट्राई करें Jannat Zubair से 9 सूट डिजाइन