Hindi

50+ में भी दमकती त्वचा का राज़! सुष्मिता सेन की स्किनकेयर सीक्रेट्स

Hindi

Sushmita Sen की ग्लोइंग स्किन

सुष्मिता सेन 49 की उम्र में भी एक ग्लोइंग और बेदाग स्किन रखती हैं। वो अपने फिटनेस और खूबसूरत स्किन के लिए जानी जाती हैं। आइए जानते हैं उनके चमकदार त्वचा की राज।

Image credits: Instagram
Hindi

स्किन बफिंग (Skin Buffing)

सुष्मिता सेन पारंपरिक तेल और क्रीम को छोड़कर एक सॉफ्ट-ब्रिसल्ड फेशियल ब्रश का इस्तेमाल करती हैं। यह त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने और लिंफैटिक ड्रेनेज को सुधारने में मदद करता है।

Image credits: Instagram
Hindi

गुनगुना नींबू पानी (Warm Water with Lemon)

सुष्मिता हर दिन की शुरुआत एक गिलास गुनगुने पानी में नींबू मिलाकर करती हैं। यह शरीर को डिटॉक्स करने और स्किन को अंदर से हेल्दी बनाने में मदद करता है।

Image credits: Instagram
Hindi

मिनिमलिस्टिक स्किनकेयर

वह अपनी स्किनकेयर को बेहद सिंपल रखती हैं। सबसे पहले वह चेहरे को क्लींजिंग मिल्क से साफ करती हैं, फिर टोनर, मॉइस्चराइज़र और सनस्क्रीन लगाती हैं।  सनस्क्रीन लगाना कभी नहीं भूलतीं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रूट फेशियल (Fruit Facial)

सुष्मिता  प्राकृतिक चीजों में  भरोसा रखती हैं। वह स्किनकेयर रूटीन में ताजे फलों का इस्तेमाल करती हैं, क्योंकि फल त्वचा को पोषण देने और उसे नेचुरली ग्लोइंग बनाने का सबसे तरीका हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मलाई और बेसन (DIY Malai & Besan)

 सुष्मिता नेचुरल पैक का इस्तेमाल करती हैं। वह बेसन और मलाई मिलाकर एक पेस्ट तैयार करती हैं और इसे अपने चेहरे पर लगाती हैं, जिससे उनकी त्वचा बेदाग और चमकदार बनी रहती है।

Image credits: Instagram

राम-सीता सी लगेगी भैया-भाभी की जोड़ी, ननद की शादी में हेजल युवराज सी करें ट्विनिंग

रमजान पर लगेंगी खिलता चांद, ट्राई करें Jannat Zubair से 9 सूट डिजाइन

रमजान में आपके लुक में लगेंगे चार चांद, पहने शरारा सूट के नए डिजाइंस

सुहागरात की सेज दिखेगी और भी खूबसूरत, दूल्हा-दुल्हन के बेडरूम में बिछाएं ये बेडशीट्स