सुष्मिता सेन 49 की उम्र में भी एक ग्लोइंग और बेदाग स्किन रखती हैं। वो अपने फिटनेस और खूबसूरत स्किन के लिए जानी जाती हैं। आइए जानते हैं उनके चमकदार त्वचा की राज।
सुष्मिता सेन पारंपरिक तेल और क्रीम को छोड़कर एक सॉफ्ट-ब्रिसल्ड फेशियल ब्रश का इस्तेमाल करती हैं। यह त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने और लिंफैटिक ड्रेनेज को सुधारने में मदद करता है।
सुष्मिता हर दिन की शुरुआत एक गिलास गुनगुने पानी में नींबू मिलाकर करती हैं। यह शरीर को डिटॉक्स करने और स्किन को अंदर से हेल्दी बनाने में मदद करता है।
वह अपनी स्किनकेयर को बेहद सिंपल रखती हैं। सबसे पहले वह चेहरे को क्लींजिंग मिल्क से साफ करती हैं, फिर टोनर, मॉइस्चराइज़र और सनस्क्रीन लगाती हैं। सनस्क्रीन लगाना कभी नहीं भूलतीं।
सुष्मिता प्राकृतिक चीजों में भरोसा रखती हैं। वह स्किनकेयर रूटीन में ताजे फलों का इस्तेमाल करती हैं, क्योंकि फल त्वचा को पोषण देने और उसे नेचुरली ग्लोइंग बनाने का सबसे तरीका हैं।
सुष्मिता नेचुरल पैक का इस्तेमाल करती हैं। वह बेसन और मलाई मिलाकर एक पेस्ट तैयार करती हैं और इसे अपने चेहरे पर लगाती हैं, जिससे उनकी त्वचा बेदाग और चमकदार बनी रहती है।
राम-सीता सी लगेगी भैया-भाभी की जोड़ी, ननद की शादी में हेजल युवराज सी करें ट्विनिंग
रमजान पर लगेंगी खिलता चांद, ट्राई करें Jannat Zubair से 9 सूट डिजाइन
रमजान में आपके लुक में लगेंगे चार चांद, पहने शरारा सूट के नए डिजाइंस
सुहागरात की सेज दिखेगी और भी खूबसूरत, दूल्हा-दुल्हन के बेडरूम में बिछाएं ये बेडशीट्स