Hindi

सुहागरात की सेज दिखेगी और भी खूबसूरत, बिछाएं ये बेडशीट्स

Hindi

सुहागरात पर इस तरह सजाएं सेज

सुहागरात पर दूल्हा दुल्हन के लिए अगर आप बेडरूम रेडी कर रहे हैं, तो इस तरह की रेड कलर की बेडशीट लें। जिसमें बीच में हार्ट शेप बना हुआ है और आई लव यू लिखा है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टी कलर हार्ट शेप्ड बेडशीट

सटल और सोबर लुक के लिए आप दूल्हा दुल्हन की फर्स्ट नाइट पर व्हाइट कलर की बेडशीट बिछा सकते हैं, जिसके ऊपर मल्टी कलर हार्ट शेप प्रिंट्स दिए हुए हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

वेलवेट बेडशीट से दें रॉयल लुक

वेलवेट बेडशीट कंफर्टेबल होने के साथ ही बहुत ही रॉयल लुक रूम को देती है। आप मेहरून कलर की वेलवेट बेडशीट चुनें। इसके साथ सेम फैब्रिक के पिलो और ब्लैंकेट कवर चुनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

व्हाइट एंड रेड हार्ट प्रिंट बेडशीट

दूल्हा दुल्हन के लिए फर्स्ट नाइट पर आप व्हाइट कलर की प्लेन बेडशीट में रेड कलर के छोटे-छोटे हार्ट प्रिंट्स बेडशीट और पिलो कवर चुनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

सैटिन बेडशीट डिजाइन

दूल्हा दुल्हन के रूम को एकदम रॉयल फाइव स्टार होटल जैसा लुक देने के लिए आप सैटिन की मेहरून कलर की प्लेन बेडशीट बिछा सकते हैं। इसके साथ प्लेन पिलो कवर लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट मेहरून बेड शीट

मेहरून कलर के कॉटन फैब्रिक में आप इस तरह से सटल फ्लोरल प्रिंट डिजाइन वाली बेडशीट भी चुन सकते हैं। यह बहुत ही क्लासी लुक रूम को देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन सैटिन बेडशीट

गोल्डन कलर के सैटिन फैब्रिक में प्रिंटेड फ्लोरल डिजाइन की खूबसूरत बेडशीट भी आप दूल्हा दुल्हन के रूम के लिए चुन सकते हैं, जो बहुत सॉफ्ट और कंफर्टेबल होती है।

Image credits: Pinterest

झारखंड में सबसे ऊंचा है लोध फॉल, खूबसूरती देख दीवानें हो जाएंगा आप

हुस्न से देंगी 440 वॉट का झटका, पहनें Tara Sutaria से वाइल्ड नेक ब्लाउज

40 रु की नोज पिन सोने-चांदी पर पड़ेगी भारी! चुनें 6 मनमोहक डिजाइन

गर्मियों में मिलेगा Comfort! पहनें 5 पायल ससुराल वाले भी हो जाएंगे खुश