हुस्न से देंगी 440 वॉट का झटका,पहनें Tara Sutaria से वाइल्ड नेक ब्लाउज
Other Lifestyle Feb 27 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
ब्लाउज में देती हैं तारा सुतारिया बोल्ड लुक
तारा सुतारिया ब्लाउज में बोल्ड लुक देती हैं। उनका नेकलाइन काफी वाइल्ड होता है। वी नेक हो या ब्रालेट ब्लाउज वो अपने ब्रेस्ट के अपर पार्ट को फ्लॉन्ट करने में हिचकिचाती नहीं हैं।
Image credits: instagram
Hindi
यू शेप नेकलाइन ब्लाउज
वैसे तो यू शेप ब्लाउज काफी ट्रेडिशनल लुक क्रिएट करता है। लेकिन तारा ने इसे काफी वाइल्ड बनवाकर कैरी किया है जिसकी वजह से यह काफी बोल्ड और मॉर्डन लुक दे रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
वी-नेक वाइल्ड ब्लाउज डिजाइंस
गोट्टा पट्टी से सजे वी नेक ब्लाउज डिजाइन में तारा जमकर क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही हैं। अगर आप को डीप और वाइल्ड नेकलाइन ब्लाउज पसंद है तो इसे ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्वेंस वर्क स्ट्रैप्स ब्रालेट ब्लाउज
तारा सुतारिया ने पिंक फ्लोरल प्रिंट लहंगे के साथ बेहद ही खूबसूरत ब्लाउज कैरी किया है। ब्रालेट ब्लाउज को सपोर्ट करने के लिए स्ट्रैप्स दिया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज डिजाइंस
साड़ी या लहंगे पर अगर हद से ज्यादा बोल्ड लुक देना है तो फिर तारा सुतारिया की तरह ब्रालेट ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। रेड कलर के ब्लाउज पर थ्रेड का वर्क किया गया है।
Image credits: Our own
Hindi
ग्रीन स्वीट हार्ट शेप ब्लाउज
साड़ी और लहंगे के साथ आप स्वीट हार्ट शेप ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। वाइल्ड नेक लाइन होने की वजह से आप हैवी हार को ठीक से फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
वाइल्ड नेकलाइन ब्लाउज को कैरी करने के लिए टिप्स
वाइल्ड नेकलाइन ब्लाउज को कैरी करने के लिए स्ट्रॉन्ग टेप का इस्तेमाल करें। जरा सी चूक होने पर आप उप्स मूमेंट की शिकार हो सकती हैं। कॉन्फिडेंस के साथ ब्लाउज कैरी करें।