Hindi

गर्मियों में मिलेगा Comfort! पहनें 5 पायल ससुराल वाले भी हो जाएंगे खुश

Hindi

पतली पायल

गर्मियों के लिए ऐसी पतली पायल बेस्ट होती हैं। यह हल्की के साथ-साथ खूबसूरत लगती है। ऐसी पली पायल आपको 1000 रुपए की रेंज में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

घुंघरू पायल

इस सिंपल पायल में चांदी के घुंघरू लगे रहते हैं, जो पैरों की खूबसूरती को बढ़ाते हैं। ऐसी पायल को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मोर डिजाइन

अगर आप हल्की पायल पहनना पसंद करती हैं, तो ऐसी मोर डिजाइन वाली पायल आपके लिए बेस्ट है। यह आपको कंफर्ट के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी देती है।

Image credits: Social Media
Hindi

रूबी डिजाइन

यह रूबी डिजाइन पायल आज कल काफी ट्रेंड में है। इस तरह की पतली पायल को अगर आप गर्मी पहनते हैं, तो यह आपको जबर्दस्त कंफर्ट देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

काले मोती वाली पायल

काले मोती वाली पायल महिलाओं से लेकर लड़कियों के ऊपर बेस्ट लगती है। चांदी की चेन में ब्लैक स्मॉल बॉल्स काफी खूबसूरत लुक के साथ-साथ नजर से भी बचाते हैं।

Image credits: Social Media

समर वियर हो या ऑफिस के लिए पहनें V-Neck Dress और दिखें स्टाइलिश

रमजान में फूल नहीं चुनें पत्तियों की डिजाइन वाले 6 सूट, जाएंगी खूब खिल

दोस्त का स्ट्रेस होगा मिनटों में दूर, गिफ्ट करें DIY Embroidery Kit

कम दाम में हाई फैशन ! 700रु वाले प्रिंटेड सूट पहन दिखें संस्कारी