कम दाम में हाई फैशन ! 700रु वाले प्रिंटेड सूट पहन दिखें संस्कारी
Other Lifestyle Feb 27 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
प्रिंटेड सलवार सूट
गर्मी में हल्के सलवार सूट खूब पसंद किये जाते हैं। जो बजट के साथ फैशन में भी फिट बैठे। ऐसे में हम आपके लिए प्रिंटेड सलवार सूट लाए हैं जो आउटिंग-स्टाइल दोनों के लिए मुफीद हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कॉटन प्रिंटेड कुर्ता सेट
वी नेक अनारकली कुर्ती के साथ सिगरेट पैंट पर ये कॉटन प्रिंटेड कुर्ता सेट बहुत खूबसूरत लुक दे रहा है। ऑफिस आटिंग में ट्रेडिशनल लुक फ्लॉन्ट करते हुए इसे चुनें। ये 800 रु तक मिल जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड पटियाला सलवार सूट
प्रिंटेड पटियाला सलवार हल्के होने के साथ कंफर्ट भी कमाल का देते हैं। आप लाइट हैंड ब्लॉक प्रिंट पर इसे चुनें। बाजार में ऐसे सूट 500रु तक मिलेगा। ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी साथ में खिलेगी।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड कुर्ता-प्लाजो सेट
फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए प्रिंटेड कुर्ता प्लाजो सेट से बढ़िया कुछ नहीं है। ये सोबर होने के बाद भी डिसेंट लुक देते हैं। आप कोल्हापुरी चप्पल और मिनिमल एक्ससेरीज संग लुक कंप्लीट करें।
Image credits: instagram
Hindi
अंगरखा प्रिंटेड सलवार सूट
अनारकली-प्लाजो कुर्ती पहनकर बोर हो गई हैं तो प्रिंटेड अंगरखा सूट ट्राई करें। ये हर उम्र की महिलाओं पर खिलता है। आउटफिट में प्यूजन जोड़ने के लिए न्यूड मेकअप और स्टड इयररिंग्स पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
फुल नेक प्रिंटेड सलवार सूट
ऑफिस के लिए फुल नेक प्रिंटेड सलवार सूट बेस्ट रहते हैं। सिगरेट पैंट और थाई स्लिट कुर्ती पहन आप ग्लैमरस डीवा से कम तो नहीं लगेंगी। लुक मिनिमल रखते हुए केवल हैंड वॉच कैरी करें।