कम दाम में हाई फैशन ! 700रु वाले प्रिंटेड सूट पहन दिखें संस्कारी
Hindi

कम दाम में हाई फैशन ! 700रु वाले प्रिंटेड सूट पहन दिखें संस्कारी

प्रिंटेड सलवार सूट
Hindi

प्रिंटेड सलवार सूट

गर्मी में हल्के सलवार सूट खूब पसंद किये जाते हैं। जो बजट के साथ फैशन में भी फिट बैठे। ऐसे में हम आपके लिए प्रिंटेड सलवार सूट लाए हैं जो आउटिंग-स्टाइल दोनों के लिए मुफीद हैं।

Image credits: instagram
कॉटन प्रिंटेड कुर्ता सेट
Hindi

कॉटन प्रिंटेड कुर्ता सेट

वी नेक अनारकली कुर्ती के साथ सिगरेट पैंट पर ये कॉटन प्रिंटेड कुर्ता सेट बहुत खूबसूरत लुक दे रहा है। ऑफिस आटिंग में ट्रेडिशनल लुक फ्लॉन्ट करते हुए इसे चुनें। ये 800 रु तक मिल जाएगा।

Image credits: instagram
प्रिंटेड पटियाला सलवार सूट
Hindi

प्रिंटेड पटियाला सलवार सूट

प्रिंटेड पटियाला सलवार हल्के होने के साथ कंफर्ट भी कमाल का देते हैं। आप लाइट हैंड ब्लॉक प्रिंट पर इसे चुनें। बाजार में ऐसे सूट 500रु तक मिलेगा। ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी साथ में खिलेगी।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड कुर्ता-प्लाजो सेट

फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए प्रिंटेड कुर्ता प्लाजो सेट से बढ़िया कुछ नहीं है। ये सोबर होने के बाद भी डिसेंट लुक देते हैं। आप कोल्हापुरी चप्पल और मिनिमल एक्ससेरीज संग लुक कंप्लीट करें।

Image credits: instagram
Hindi

अंगरखा प्रिंटेड सलवार सूट

अनारकली-प्लाजो कुर्ती पहनकर बोर हो गई हैं तो प्रिंटेड अंगरखा सूट ट्राई करें। ये हर उम्र की महिलाओं पर खिलता है। आउटफिट में प्यूजन जोड़ने के लिए न्यूड मेकअप और स्टड इयररिंग्स पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

फुल नेक प्रिंटेड सलवार सूट

ऑफिस के लिए फुल नेक प्रिंटेड सलवार सूट बेस्ट रहते हैं। सिगरेट पैंट और थाई स्लिट कुर्ती पहन आप ग्लैमरस डीवा से कम तो नहीं लगेंगी। लुक मिनिमल रखते हुए केवल हैंड वॉच कैरी करें।

Image credits: instagram

क्राफ्ट डे पर बच्चों को मिलेगा 1st प्राइज, माचिस की तीली से ऐसे बनाएं DIY Craft

भतीजे की शादी में बुआ दिखेगी सेठानी ! पहनें फ्लोरल Gold Kada

सिंपल कुर्ती को दें नया अंदाज ! 8 Stylish Sleeve Design के साथ

सैलरी आते ही बहन को करें खुश ! पहनाएं 2gm Gold Huggie Earrings