सैलरी आते ही बहन को करें खुश ! पहनाएं 2gm Gold Huggie Earrings
Hindi

सैलरी आते ही बहन को करें खुश ! पहनाएं 2gm Gold Huggie Earrings

गोल्ड हगिंग इयररिंग्स
Hindi

गोल्ड हगिंग इयररिंग्स

स्टड से लेकर हुप तक कई इयररिंग्स महिलाओं के पास होते हैं लेकिन आजकल गोल्ड हगिंग इयररिंग्स ट्रेंड में है। जो कम ग्राम में एस्थेटिक लुक देते हैं। यहां देखें बेस्ट डिजाइन।

Image credits: Pinterest
लीफ पैटर्न चुनें गोल्ड इयररिंग्स
Hindi

लीफ पैटर्न चुनें गोल्ड इयररिंग्स

पहली सैलरी पर बहना के लिए खास तोहफा लेते हुए लीफ पैटर्न पर ये गोल्ड इयररिंग्स गिफ्ट करें। इसे डेलीवियर- पार्टी-फंक्शन में पहनी जा सकती है। सुनार की दुकान पर ये आराम से मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest
गोल्ड-नग बाली इयररिंग्स
Hindi

गोल्ड-नग बाली इयररिंग्स

अगर ज्यादा बजट नहीं है तो 1 ग्राम गोल्ड नग वर्क पर बाली स्टाइल ऐसी हगिंग इयररिंग्स खरीदें। अगर बहना ज्यादा छोटी है तो ये परफेक्ट रहेगा। हिंज बैक हुक इसे मजबूती भी कमाल का देता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

शॉर्ट गोल्ड हगिंग इयररिंग्स

ग्रीन स्टोन ज्वेलरी इन दिनों फैशन स्टेटमेंट बनी हुई है। बहना को गोल्ड+स्टोन पर तैयार ऐसी इयररिंग्स भी गिफ्ट कर सकती हैं। ये स्क्रू लॉक और एडजस्टेबल स्टाइल में मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

फैंसी गोल्ड इयररिंग्स

बजट की फिक्र नहीं है तो बहना को 5 ग्राम में तैयार ये नक्काशी वर्क फैंसी गोल्ड इयररिंग्स दें। ये ऑफिस-फॉर्मल लुक के लिए बेस्ट है। इसमें लगा लाइट लॉक सालोंसाल चलता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

जालीदार स्टाइल गोल्ड इयररिंग्स

जालीदार पैटर्न पर ये गोल्ड इयररिंग्स फ्लोरल डिजाइन पर है। बेसिक से हटकर कुछ यूनिक और डिफरेंट चाहिए तो इससे इंस्पिरेशनल ले सकती हैं। आप इसे ऑर्डर देकर बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टार शेप इयररिंग्स

स्टोर शेप हगी इयररिंग्स एलीगेंट लुक देती है। ज्यादा भड़कीले और लॉन्ग इयररिंग्स पहनना पसंद नहीं है तो इसे चुनें। ज्वेलरी शॉप पर इस तरह की ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। 

Image credits: Pinterest

नहीं लगेगी किसी की काली नजर! पहनें 6 Black जरी साड़ी

बहु-बेटी दिखेगी सुशील और संस्कारी, गिफ्ट करें Chahat Pandey सी साड़ी

Office में मिलेगा स्टाइल+कम्फर्ट! कॉपी करें Rakul Preet Singh सी ड्रेस

Twin Baby Names: अपने जुड़वा बच्चों के लिए चुनें खूबसूरत और ट्रेंडी नेम