स्टड से लेकर हुप तक कई इयररिंग्स महिलाओं के पास होते हैं लेकिन आजकल गोल्ड हगिंग इयररिंग्स ट्रेंड में है। जो कम ग्राम में एस्थेटिक लुक देते हैं। यहां देखें बेस्ट डिजाइन।
पहली सैलरी पर बहना के लिए खास तोहफा लेते हुए लीफ पैटर्न पर ये गोल्ड इयररिंग्स गिफ्ट करें। इसे डेलीवियर- पार्टी-फंक्शन में पहनी जा सकती है। सुनार की दुकान पर ये आराम से मिल जाएंगे।
अगर ज्यादा बजट नहीं है तो 1 ग्राम गोल्ड नग वर्क पर बाली स्टाइल ऐसी हगिंग इयररिंग्स खरीदें। अगर बहना ज्यादा छोटी है तो ये परफेक्ट रहेगा। हिंज बैक हुक इसे मजबूती भी कमाल का देता है।
ग्रीन स्टोन ज्वेलरी इन दिनों फैशन स्टेटमेंट बनी हुई है। बहना को गोल्ड+स्टोन पर तैयार ऐसी इयररिंग्स भी गिफ्ट कर सकती हैं। ये स्क्रू लॉक और एडजस्टेबल स्टाइल में मिल जाएगी।
बजट की फिक्र नहीं है तो बहना को 5 ग्राम में तैयार ये नक्काशी वर्क फैंसी गोल्ड इयररिंग्स दें। ये ऑफिस-फॉर्मल लुक के लिए बेस्ट है। इसमें लगा लाइट लॉक सालोंसाल चलता है।
जालीदार पैटर्न पर ये गोल्ड इयररिंग्स फ्लोरल डिजाइन पर है। बेसिक से हटकर कुछ यूनिक और डिफरेंट चाहिए तो इससे इंस्पिरेशनल ले सकती हैं। आप इसे ऑर्डर देकर बनवा सकती हैं।
स्टोर शेप हगी इयररिंग्स एलीगेंट लुक देती है। ज्यादा भड़कीले और लॉन्ग इयररिंग्स पहनना पसंद नहीं है तो इसे चुनें। ज्वेलरी शॉप पर इस तरह की ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी।