आप गोल्डन जरी की साड़ियों को पहन गजब की खूबसूरत लग सकती हैं। दिया मिर्जा की ब्लैक जरी साड़ी दिखने में कमाल लग रही हैं।
आप सिल्क की जरी बॉर्डर वाली पोल्का डॉट साड़ियां भी खास मौकों पर पहन जम सकती हैं। साथ में फुल स्लीव ब्लाउज पहनें।
गर्मियों में कॉटन सिल्क साड़ियों का चलन बढ़ जाता है। गोल्डन बॉर्डर की जरी साड़ी के बीच में फ्लोरल जरी वर्क दिया गया है।
आप ब्लैक साड़ी में सिल्वर जरी वर्क भी चुन सकती हैं जो दिखने में वाकई फैंसी लगती है। साथ में प्लेन ब्लाउज भी खूब लगेगा।
ब्लैक साड़ी के ओवरऑल लुक में जरी वर्क किया गया है। साथ में जरी ब्लाउज ही इसे खास बना रहा है।
बूटी की सिल्क साड़ियों में बनारसी साड़ियों को खूब पसंद किया जाता है। आप लाल-पीला छोड़ इस बार ब्लैक साड़ी चुनें। साथ में ब्लैक बिंदी लगाएं।