नहीं लगेगी किसी की काली नजर! पहनें 6 फैंसी Black जरी साड़ी
Hindi

नहीं लगेगी किसी की काली नजर! पहनें 6 फैंसी Black जरी साड़ी

गोल्डन जरी की ब्लैक साड़ी
Hindi

गोल्डन जरी की ब्लैक साड़ी

आप गोल्डन जरी की साड़ियों को पहन गजब की खूबसूरत लग सकती हैं। दिया मिर्जा की ब्लैक जरी साड़ी दिखने में कमाल लग रही हैं।

Image credits: social media
पहनें जरी पोल्का डॉट साड़ी
Hindi

पहनें जरी पोल्का डॉट साड़ी

आप सिल्क की जरी बॉर्डर वाली पोल्का डॉट साड़ियां भी खास मौकों पर पहन जम सकती हैं। साथ में फुल स्लीव ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media
कॉटन सिल्क जरी ब्लैक साड़ी
Hindi

कॉटन सिल्क जरी ब्लैक साड़ी

गर्मियों में कॉटन सिल्क साड़ियों का चलन बढ़ जाता है। गोल्डन बॉर्डर की जरी साड़ी के बीच में फ्लोरल जरी वर्क दिया गया है।

Image credits: social media
Hindi

ब्लैक साड़ी में सिल्वर जरी

आप ब्लैक साड़ी में सिल्वर जरी वर्क भी चुन सकती हैं जो दिखने में वाकई फैंसी लगती है। साथ में प्लेन ब्लाउज भी खूब लगेगा।

Image credits: social media
Hindi

हैवी जरी वाली ब्लैक साड़ी

ब्लैक साड़ी के ओवरऑल लुक में जरी वर्क किया गया है। साथ में जरी ब्लाउज ही इसे खास बना रहा है।

Image credits: social media
Hindi

पहनें ब्लैक बूटी जरी साड़ी

बूटी की सिल्क साड़ियों में बनारसी साड़ियों को खूब पसंद किया जाता है। आप लाल-पीला छोड़ इस बार ब्लैक साड़ी चुनें। साथ में ब्लैक बिंदी लगाएं।

Image credits: social media

बहु-बेटी दिखेगी सुशील और संस्कारी, गिफ्ट करें Chahat Pandey सी साड़ी

Office में मिलेगा स्टाइल+कम्फर्ट! कॉपी करें Rakul Preet Singh सी ड्रेस

Twin Baby Names: अपने जुड़वा बच्चों के लिए चुनें खूबसूरत और ट्रेंडी नेम

पिया जी डोलेंगे आगे-पीछे, बस माथे पर सजाएं 8 राजस्थानी मांग टीका