पिया जी डोलेंगे आगे-पीछे, बस माथे पर सजाएं 8 राजस्थानी मांग टीका
Other Lifestyle Feb 27 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
बोरोला स्टाइल मांग टीका
राजस्थानी दुल्हनों का सबसे पसंदीदा मांग टीका बोरोला स्टाइल में आता है। यह एक हैवी और मल्टी-लेयर्ड ज्वेलरी पीस होता है, जिसमें मोती, कुंदन और स्टोन्स का काम किया जाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
कुंदन मांग टीका
अगर आप एक शाही और एलीगेंट लुक चाहती हैं, तो कुंदन मांग टीका बेस्ट रहेगा। यह गोल या ड्रॉप शेप में आता है और इसे पारंपरिक राजस्थानी दुल्हनें पहनना पसंद करती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लावरकट मांगटीका डिजाइंस
बोरोला स्टाइल में बने मांगटीका पर फ्लावर कट डिजाइंस दिया जाता है। बीच में एक बड़ा स्टोन लगाया जाता है। चारों तरफ पर्ल जोड़कर इस मांगटीका को बनाया जाता है। ये भी काफी सुंदर लगता है।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्ड बोरला मांग टीका
अगर आप सिंपल लेकिन क्लासिक लुक देना चाहती हैं तो फिर गोल्ड बोरला मांगटीका ट्राई करें। इसे आप किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
चांदबाली स्टाइल मांग टीका
यह चांद के आकार का खूबसूरत मांग टीका होता है, जो किसी भी ट्रेडिशनल लुक को क्लासिक और ग्रेसफुल बना सकता है। राजस्थान में चांद बाली डिजाइंस के साथ बोरला भी जोड़ा जाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
पोल्की स्टोन मांग टीका
पोल्की ज्वेलरी राजस्थानी गहनों का अहम हिस्सा है। पोल्की स्टोन से बना मांग टीका एक नवाबी और रॉयल टच देता है। इसे आप ब्राइडल या पार्टी वियर लुक के साथ पेयर कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
जड़ाऊ मांग टीका
अगर आप शुद्ध सोने या जड़ाऊ वर्क का मांग टीका ढूंढ रही हैं, तो यह पारंपरिक राजस्थानी डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा। इसमें मीना, कुंदन, और स्टोन वर्क किया जाता है।