पिया जी डोलेंगे आगे-पीछे, बस माथे पर सजाएं 8 राजस्थानी मांग टीका
Hindi

पिया जी डोलेंगे आगे-पीछे, बस माथे पर सजाएं 8 राजस्थानी मांग टीका

बोरोला स्टाइल मांग टीका
Hindi

बोरोला स्टाइल मांग टीका

राजस्थानी दुल्हनों का सबसे पसंदीदा मांग टीका बोरोला स्टाइल में आता है। यह एक हैवी और मल्टी-लेयर्ड ज्वेलरी पीस होता है, जिसमें मोती, कुंदन और स्टोन्स का काम किया जाता है।

Image credits: pinterest
कुंदन मांग टीका
Hindi

कुंदन मांग टीका

अगर आप एक शाही और एलीगेंट लुक चाहती हैं, तो कुंदन मांग टीका बेस्ट रहेगा। यह गोल या ड्रॉप शेप में आता है और इसे पारंपरिक राजस्थानी दुल्हनें पहनना पसंद करती हैं।

Image credits: pinterest
फ्लावरकट मांगटीका डिजाइंस
Hindi

फ्लावरकट मांगटीका डिजाइंस

बोरोला स्टाइल में बने मांगटीका पर फ्लावर कट डिजाइंस दिया जाता है। बीच में एक बड़ा स्टोन लगाया जाता है। चारों तरफ पर्ल जोड़कर इस मांगटीका को बनाया जाता है। ये भी काफी सुंदर लगता है।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्ड बोरला मांग टीका

अगर आप सिंपल लेकिन क्लासिक लुक देना चाहती हैं तो फिर गोल्ड बोरला मांगटीका ट्राई करें। इसे आप किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

चांदबाली स्टाइल मांग टीका

यह चांद के आकार का खूबसूरत मांग टीका होता है, जो किसी भी ट्रेडिशनल लुक को क्लासिक और ग्रेसफुल बना सकता है। राजस्थान में चांद बाली डिजाइंस के साथ बोरला भी जोड़ा जाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

पोल्की स्टोन मांग टीका

पोल्की ज्वेलरी राजस्थानी गहनों का अहम हिस्सा है। पोल्की स्टोन से बना मांग टीका एक नवाबी और रॉयल टच देता है। इसे आप ब्राइडल या पार्टी वियर लुक के साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

जड़ाऊ मांग टीका

अगर आप शुद्ध सोने या जड़ाऊ वर्क का मांग टीका ढूंढ रही हैं, तो यह पारंपरिक राजस्थानी डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा। इसमें मीना, कुंदन, और स्टोन वर्क किया जाता है।

Image credits: pinterest

सुभानल्लाह लगेंगे मियां जी, रमजान पर खरीद लाएं राशिद खान से 8 पठानी सूट

डोरी ब्लाउज दें यूनिक टच, लगवाएं ये 8 तरह के लटकन, Back पर फिसलेगा दिल

गर्मी में दिखेंगी कूल ! 300रु में पाएं स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

सुहागन का बढ़ेगा मान, Prajakta Koli की तरह पहनें Nepali Tilhari