सुहागन का बढ़ेगा मान, Prajakta Koli की तरह पहनें Nepali Tilhari
Hindi

सुहागन का बढ़ेगा मान, Prajakta Koli की तरह पहनें Nepali Tilhari

चाडके तिलहरी
Hindi

चाडके तिलहरी

लॉन्ग लेंथ नेपाली तिलहरी, नेपाली महिलाओं का एक पारंपरिक जूलरी है। इसे चाडके तिलहरी भी कहा जाता है। यह आमतौर पर गर्दन से पेट तक आता है। इसे साइड बैग की तरह पहना जाता है।

Image credits: Pinterest
नेपाली परंपरागत गहना
Hindi

नेपाली परंपरागत गहना

तिलहरी नेपाल का एक पारंपरिक गहना है, जिसे विशेष रूप से महिलाएं मंगलसूत्र के रूप में पहनती हैं। इसे नेपाली संस्कृति में शादीशुदा महिलाओं के लिए शुभ माना जाता है।

Image credits: Pinterest
लाल और हरी मोती वाली तिलहरी
Hindi

लाल और हरी मोती वाली तिलहरी

सोने और लाल मोतियों से बनी होती है तिलहरी आमतौर पर सोने की चेन या पट्टी पर लाल रंग के मोतियों (पौवा) के साथ बनाई जाती है। यह डिजाइन इसे खास और आकर्षक बनाती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी गोल्ड एंड माला तिलहरी

नेपाली समाज में शादी के समय दुल्हन को तिलहरी उपहार में दी जाती है। इसे पति के परिवार की ओर से दुल्हन के लिए प्रेम और सम्मान के प्रतीक के रूप में दिया जाता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

नेपाली और भारतीय संस्कृति का मेल

नेपाल के कुछ क्षेत्रों में तिलहरी का चलन भारतीय मंगलसूत्र से मिलता-जुलता है। नेपाल और भारत के कुछ हिस्सों में रहने वाली मैथिली और भोजपुरी समुदाय की महिलाएं भी इसे पहनती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

अलग-अलग डिजाइनों में उपलब्ध

तिलहरी को पारंपरिक और आधुनिक दोनों डिजाइनों में बनाया जाता है। कुछ में सोने की मोटी चेन होती है, जबकि कुछ में हल्की और फैंसी डिजाइन होती है।

Image credits: Pinterest

सस्ते पड़ेंगे और पसीना भी सोखेंगे, चुनें फैंसी 6 फुल स्लीव कॉटन Blouse

Office में हर लड़की हो जाएगी दीवानी ! कॉपी करें Shahrukh Khan से कोट

ऑफिस दिखेगा स्टाइल+कंफर्ट का कॉम्बिनेशन, पहनें लेटेस्ट अफगानी सूट

लंबे+हैंडसम पति को बनाना डैशिंग, कॉपी करें कियारा आडवाणी हसबैंड LOOK