Hindi

Office में हर लड़की हो जाएगी दीवानी ! कॉपी करें Shahrukh Khan से कोट

Hindi

टू पीस कोट-पैंट

इस फोटो में शाहरुख खान ने टू पीस कोट-पैंट पहना है, जो क्लासी लग रहा है। ऐसे कोट हर उम्र के शख्स के लिए बेस्ट होते हैं। इसे आप नजदीकी मार्केट से खरीद सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

थ्री पीस कोट-पैंट

शाहरुख खान ने इसमें थ्री पीस कोट-पैंट में दिखाई दे रहे हैं। ऐसे सूट ऑफिस में मीटिंग्स के लिए बेस्ट होते हैं। इसे आप 2000-3000 रुपए के बीच खरीद सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मैंडरिन कॉलर कोट

इस फोटो में शाहरुख खान ने बेज कलर का कोट कैरी कर रखा है। इसे उन्होंने व्हाइट शर्ट और डार्क कलर के ट्राउजर के साथ पेयर कर रखा है। आप भी इस लुक को कॉपी कर सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

ओवरसाइज कोट

शाहरुख खान ने इसमें ब्लाक ओवरसाइज कोट पहना है। इसे उन्होंने हुडी और डेनिम जींस के साथ पेयर किया। ऐसे कोट को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

लेदर कोट

शाहरुख खान इस फोटो में लेदर कोट में दिखाई दे रहे हैं, जो दिखने में रॉयल लुक दे रहा है। ऐसे कोट को आप ऑफिस के साथ-साथ पार्टी में भी पहन सकते हैं।

Image credits: Social Media

ऑफिस दिखेगा स्टाइल+कंफर्ट का कॉम्बिनेशन, पहनें लेटेस्ट अफगानी सूट

लंबे+हैंडसम पति को बनाना डैशिंग, कॉपी करें कियारा आडवाणी हसबैंड LOOK

10 साल की बिटिया लगेगी न्यारी, बनाएं ये 8 खूबसूरत हेयरस्टाइल

नवाबी लुक के लिए समर में ट्राई करें, चिकनकारी साड़ी के लेटेस्ट डिजाइंस