ऑफिस दिखेगा स्टाइल+कंफर्ट का कॉम्बिनेशन, पहनें लेटेस्ट अफगानी सूट
Hindi

ऑफिस दिखेगा स्टाइल+कंफर्ट का कॉम्बिनेशन, पहनें लेटेस्ट अफगानी सूट

अफगानी सूट की खासियत
Hindi

अफगानी सूट की खासियत

अफगानी सूट आमतौर पर ढीला होता है, जो गर्मियों में कंफर्टेबल लुक देगा। वहीं, सिंपल सलवार की जगह प्लीटेड घेरदार सलवार पहनी जाती है, जिसे ट्यूलिप सलवार कहते हैं।

Image credits: Pinterest
प्रिंटेड कुर्ता विद प्लेन अफगानी सलवार
Hindi

प्रिंटेड कुर्ता विद प्लेन अफगानी सलवार

ऑफिस में कूल और कंफर्टेबल लुक के लिए आप मेहरून कलर का प्रिंटेड कुर्ता पहन सकती हैं। जिसमें नेकलाइन पर गोटा पट्टी वर्क है। इसके साथ मेहरून प्लेन प्लीटेड सलवार पहनें।

Image credits: Pinterest
येलो ओवर साइज अफगानी कुर्ता
Hindi

येलो ओवर साइज अफगानी कुर्ता

गर्मियों में येलो कलर आपको एकदम वाइब्रेंट लुक देगा। आप येलो कलर का प्रिंटेड लूज पैटर्न का कुर्ता पहनें। इसके साथ अफगानी ट्यूलिप सलवार पहनकर कंफर्टेबल लुक पाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टैंड कॉलर कुर्ता+प्लीटेड सलवार

व्हाइट और रेड लहरिया प्रिंट कॉटन फैब्रिक में आप स्टैंड कॉलर कुर्ता बनवा सकते हैं, जिसमें नेकलाइन पर गोटा लेस लगी हुई है। इसके साथ प्रिंटेड सलवार पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेप्लम स्टाइल अफगानी सूट

अफगानी प्लीटेड प्लेन सलवार के साथ आप ब्लू कलर का प्रिंटेड पेप्लम डिजाइन का शॉर्ट कुर्ता भी बनवा सकती हैं। इसे बेल स्लीव्स में बनवाएं और कंफर्टेबल लुक पाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

क्रीम फ्लोरल प्रिंट अफगानी सूट

क्रीम कलर के बेस में फ्लोरल प्रिंट डिजाइन का स्टैंड कॉलर कुर्ता भी बहुत खूबसूरत लगेगा। इसके साथ प्लेन अफगानी प्लीटेड सलवार पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी अफगानी सूट

मल्टी कलर प्रिंटेड फैब्रिक में हैवी नेकलाइन वर्क किया हुआ कुर्ता भी आप पहन सकती हैं। इसके साथ फ्लेयर वाली सलवार पहनें और हैवी दुपट्टा पहनकर लुक पूरा करें।

Image credits: Pinterest

लंबे+हैंडसम पति को बनाना डैशिंग, कॉपी करें कियारा आडवाणी हसबैंड LOOK

10 साल की बिटिया लगेगी न्यारी, बनाएं ये 8 खूबसूरत हेयरस्टाइल

नवाबी लुक के लिए समर में ट्राई करें, चिकनकारी साड़ी के लेटेस्ट डिजाइंस

बाजार के महंगे गमलों को करें साइड, घर पर पुरानी चीजों से बनाएं Trendy Pots