Hindi

नवाबी लुक के लिए समर में ट्राई करें, चिकनकारी साड़ी के लेटेस्ट डिजाइंस

Hindi

चिकनकारी जॉर्जेट साड़ी

ऑफ व्हाइट जॉर्जेट फैब्रिक पर बेहद ही जटील चिकनकारी का काम किया गया है। आप इस तरह की साड़ी पहनकर एक रॉयल लुक पा सकती हैं। 8 हजार के अंदर इस तरह की साड़ी आपको मिल जाएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लू चिकनकारी साड़ी

कॉटन फैब्रिक पर बने चिकनकारी का काम भी बहुत खूबसूरत लगता है। इस तरह की साड़ी आपको समर में कूल लुक देती है। 2-5 हजार के अंदर सेम पैटर्न की साड़ी आपको मिल जाएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक हैवी चिकनकारी वर्क साड़ी

पिंक कलर की साड़ी पर हैवी चिकनकारी वर्क काफी गॉर्जियस लुक देती है। इस तरह की साड़ी आप कभी-कभार ऑफिस में भी पहनकर जा सकती हैं। यह आपके बॉडी को कूल भी रखेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

लाइट ग्रीन चिकनकारी साड़ी

अगर आप डेली वियर या हल्के-फुल्के इवेंट्स के लिए चिकनकारी साड़ी ढूंढ रही हैं, तो मलमल फैब्रिक सबसे बेहतरीन रहेगा। आप ग्रीन पैटर्न की साड़ी खरीद सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

ब्लू-ग्रे शेड्स की चिकनकारी साड़ी

अगर आप पारंपरिक लुक को मॉडर्न टच देना चाहती हैं, तो म्यूजिकल मोटिफ्स वाली चिकनकारी साड़ी ट्राई करें। इस तरह की साड़ी आपको 5 हजार के अंदर मिल जाएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

चिकनकारी साड़ी चुनते वक्त ध्यान रखने वाली बातें

अगर आप चिकनकारी साड़ी खरीदने जा रही हैं तो लाइट फैब्रिक की साड़ी खरीदें। समर के लिए कॉटन, जॉर्जेट या मलमल बेस्ट रहती है। हाथ की कढ़ाई वाली साड़ी चुनें।

Image credits: pinterest

बाजार के महंगे गमलों को करें साइड, घर पर पुरानी चीजों से बनाएं Trendy Pots

4.5 ग्राम के छोटे टॉप्स संग बन जाएंगे झुमके! चुनें 6 मजबूत डिजाइन

सहेली पूछेंगी टेलर कौन? हैवी बाजु के लिए 7 Blouse Sleeves

बेटी संग मां पर भी खूब खिलेगी, क्लोसेट में रखें ये 8 ब्लाउज डिजाइंस