नवाबी लुक के लिए समर में ट्राई करें, चिकनकारी साड़ी के लेटेस्ट डिजाइंस
Other Lifestyle Feb 27 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
चिकनकारी जॉर्जेट साड़ी
ऑफ व्हाइट जॉर्जेट फैब्रिक पर बेहद ही जटील चिकनकारी का काम किया गया है। आप इस तरह की साड़ी पहनकर एक रॉयल लुक पा सकती हैं। 8 हजार के अंदर इस तरह की साड़ी आपको मिल जाएंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्लू चिकनकारी साड़ी
कॉटन फैब्रिक पर बने चिकनकारी का काम भी बहुत खूबसूरत लगता है। इस तरह की साड़ी आपको समर में कूल लुक देती है। 2-5 हजार के अंदर सेम पैटर्न की साड़ी आपको मिल जाएंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
पिंक हैवी चिकनकारी वर्क साड़ी
पिंक कलर की साड़ी पर हैवी चिकनकारी वर्क काफी गॉर्जियस लुक देती है। इस तरह की साड़ी आप कभी-कभार ऑफिस में भी पहनकर जा सकती हैं। यह आपके बॉडी को कूल भी रखेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
लाइट ग्रीन चिकनकारी साड़ी
अगर आप डेली वियर या हल्के-फुल्के इवेंट्स के लिए चिकनकारी साड़ी ढूंढ रही हैं, तो मलमल फैब्रिक सबसे बेहतरीन रहेगा। आप ग्रीन पैटर्न की साड़ी खरीद सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
ब्लू-ग्रे शेड्स की चिकनकारी साड़ी
अगर आप पारंपरिक लुक को मॉडर्न टच देना चाहती हैं, तो म्यूजिकल मोटिफ्स वाली चिकनकारी साड़ी ट्राई करें। इस तरह की साड़ी आपको 5 हजार के अंदर मिल जाएंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
चिकनकारी साड़ी चुनते वक्त ध्यान रखने वाली बातें
अगर आप चिकनकारी साड़ी खरीदने जा रही हैं तो लाइट फैब्रिक की साड़ी खरीदें। समर के लिए कॉटन, जॉर्जेट या मलमल बेस्ट रहती है। हाथ की कढ़ाई वाली साड़ी चुनें।