सहेली पूछेंगी टेलर कौन? हैवी बाजु के लिए 7 Blouse Sleeves
Other Lifestyle Feb 26 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
कट-आउट स्लीव्स डिजाइन
बोल्ड और स्टाइलिश लुक के लिए आप कट-आउट स्लीव्स डिजाइन चुनें। इन्हें शिमर या ग्लिटरी फैब्रिक वाली साड़ियों के साथ ट्राई करें, जो पार्टी या रिसेप्शन के लिए परफेक्ट है।
Image credits: social media
Hindi
रफल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन
रफल स्लीव्स लेयरिंग और रफल्स के साथ एक ड्रामेटिक और क्यूट लुक देती हैं। यह डिजाइन प्लेन साड़ियों के साथ बहुत ही सुंदर लगता है। साथ ही इसमें आप लेस भी लगवाएं।
Image credits: social media
Hindi
डोरी फिटिंग स्लीव्स डिजाइन
इस डिजाइन में स्लीव्स पर डोरियों का यूज किया जाता है, जो ब्लाउज को रॉयल फिटिंग देगा। आकर्षक लुक के लिए ऐसे ब्लाउज एकदम परफेक्ट हैं। साथ ही ये मोटे बाजुओं को भी छुपाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
बोल्ड नेट कीहोल स्लीव्स डिजाइन
मॉडर्न और फेमिनिन लुक चाहिए तो ऐसे बोल्ड नेट कीहोल स्लीव डिजाइन बनवाएं। इन्हें शिफॉन, नेट या सॉफ्ट सिल्क फैब्रिक में बनवाएं, जो हाई वेस्ट साड़ियों या स्कर्ट के साथ अच्छी लगती हैं।
Image credits: social media
Hindi
फ्लोरल लाइनिंग स्लीव्स डिजाइन
बेल स्लीव या फ्लेयर्ड लुक के अलावा ऐसा फ्लोरल लाइनिंग स्लीव डिजाइन बेहद ग्रेसफुल लगेगा। यह डिजाइन फैंसी पार्टियों और शादियों के लिए भी बेस्ट है। आप लेंथ कम-ज्यादा कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
थ्रेड वर्क नेट फुल स्लीव डिजाइन
आप पार्टीज के लिए ऐसा थ्रेड वर्क नेट फुल स्लीव डिजाइन वाला ब्लाउज बनवा सकती हैं। ऐसे स्लीव्स आपके ब्लाउज को एक नया और स्टाइलिश लुक देगा। जो हर मौके पर आपको अट्रैक्टिव बनाएगा।