5 Star बेडरूम बजट में! करें 5 इंटीरियर चेंज, घर बनेगा हाई-फाई
Other Lifestyle Feb 26 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
बेडरूम को आलीशान बनाने टिप्स
बेडरूम को कम खर्चे में फाइव स्टार के होटल रूम जैसा सजाने की चाहत रखती हैं? यहां जानें कमरे को आलीशान होटल रूम की तरह सजाने की खास टिप्स।
Image credits: social media
Hindi
स्पेशल लाइट्स
कमरे को यूनिक और स्टाइलिश दिखाने के लिए आप हैंगिंग लाइट्स लगा सकती हैं। इसके अलावा, आप चाहें तो बिस्तर के ठीक पीछे वाले दीवार पर कुछ वॉल आर्ट भी लगा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
एलिगेंट और ट्रेंडी सॉफ्ट पायदान
बेडरूम को फाइव स्टार होटल जैसा लुक देने के लिए आप ट्रेंडी सॉफ्ट पायदान लगा सकते हैं। अगर आप बिस्तर के रंग से मैचिंग कलर का ही पायदान लगाएंगे तो यह लुक को और भी एलिगेंट बना देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
यूनिक स्टाइल फर्नीचर
कुछ चुनिंदा फर्नीचर को ही कमरे में रखें। जैसे कि दो टेबल लैंप के लिए दो छोटे-छोटे टेबल्स और कुछ सामान रखने के लिए ड्रॉर वाले एक फर्नीचर आप रख सकते हैं। इससे आपका कमरा सुंदर दिखेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
बेडशीट और तकिया का सिलेक्शन
बेडरूम को कम पैसे में ही फाइव स्टार होटल रूम बनना चाहती हैं। बिस्तर और तकिए का सही चुनाव करें। लाइट कलर की बेडशीट लगा सकते हैं। न्यूड कलर के साथ कोई भी कंट्रास्ट रंग आप लगाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
बेडरूम की कलर थीम
अगर आपने कमरे का थीम सफेद रंग का चुनाव किया है, तो कोशिश करें कि कमरे में आने वाली और भी चीजें उसी कलर या थोड़े कंट्रास्ट रंग में हो, तभी यह देखने में बिल्कुल खूबसूरत लगेंगे।