बेडरूम को कम खर्चे में फाइव स्टार के होटल रूम जैसा सजाने की चाहत रखती हैं? यहां जानें कमरे को आलीशान होटल रूम की तरह सजाने की खास टिप्स।
कमरे को यूनिक और स्टाइलिश दिखाने के लिए आप हैंगिंग लाइट्स लगा सकती हैं। इसके अलावा, आप चाहें तो बिस्तर के ठीक पीछे वाले दीवार पर कुछ वॉल आर्ट भी लगा सकती हैं।
बेडरूम को फाइव स्टार होटल जैसा लुक देने के लिए आप ट्रेंडी सॉफ्ट पायदान लगा सकते हैं। अगर आप बिस्तर के रंग से मैचिंग कलर का ही पायदान लगाएंगे तो यह लुक को और भी एलिगेंट बना देगा।
कुछ चुनिंदा फर्नीचर को ही कमरे में रखें। जैसे कि दो टेबल लैंप के लिए दो छोटे-छोटे टेबल्स और कुछ सामान रखने के लिए ड्रॉर वाले एक फर्नीचर आप रख सकते हैं। इससे आपका कमरा सुंदर दिखेगा।
बेडरूम को कम पैसे में ही फाइव स्टार होटल रूम बनना चाहती हैं। बिस्तर और तकिए का सही चुनाव करें। लाइट कलर की बेडशीट लगा सकते हैं। न्यूड कलर के साथ कोई भी कंट्रास्ट रंग आप लगाएं।
अगर आपने कमरे का थीम सफेद रंग का चुनाव किया है, तो कोशिश करें कि कमरे में आने वाली और भी चीजें उसी कलर या थोड़े कंट्रास्ट रंग में हो, तभी यह देखने में बिल्कुल खूबसूरत लगेंगे।