पायल की झंकार से खींचे चले आएंगे पिया, पहनें Artificial Kada Payal
Hindi

पायल की झंकार से खींचे चले आएंगे पिया, पहनें Artificial Kada Payal

झांझर स्टाइल कड़ा पायल
Hindi

झांझर स्टाइल कड़ा पायल

झांझर का फैशन पहले बहुत ज्यादा था, ऐसे में आप इस तरह के झांझर स्टाइल कड़ा पायल पहन पैरों की सुंदरता और चमक बढ़ाएं।

Image credits: Pinterest
गोल्डन कलर कड़ा पायल
Hindi

गोल्डन कलर कड़ा पायल

सोने की महंगाई से हैं परेशान तो कोई बात नहीं सोना नहीं तो क्या हुआ सोने के रंग का गोल्डन कड़ा पायल आपके पांव की शोभा बढ़ाएगी।

Image credits: Pinterest
घूंघरू डिजाइन कड़ा पायल
Hindi

घूंघरू डिजाइन कड़ा पायल

घूंघरू डिजाइन पायल का ये पैटर्न सिंपल और सोबर है और इसका कड़ा भी पतला है, तो ये आपको काफी कम दाम में मिल जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंटिक ऑक्सीडाइज कड़ा पायल

बजट कम है तो इस तरह के एंटी ऑक्सीडाइज कड़ा पायल भी आपके पांव में खूब जचेगी। ये डिजाइन न सिर्फ आपके पैरों की शोभा बढ़ाएगी, बल्की शान भी बढ़ाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

मोर डिजाइन कड़ा पायल

बढ़ जाएगी बीवी के पांव की शोभा होली हो या फिर बर्थ-डे इस तरह के मोर डिजाइन पायल उनके पांव पर खूब जचेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

घूंघरू और स्टोन वाली पायल

बेटी के लिए हो या फिर बहु के लिए इश तरह घूंघरू और स्टोन वाले कड़ा पायल आजकल काफी ट्रेंड में है, जो आपको स्टाइलिश लुक देगा।

Image credits: Pinterest

बढ़ेगा पति का प्यार, पहनें Infinity Pendant Mangalsutra

हैवी टिशू साड़ी को मारो गोली, सस्ते में स्टाइल से पहनें Organza Saree

हैवी ब्रेस्ट को बनाएं अट्रैक्टिव! कॉपी करें Shraddha Kapoor से ब्लाउज

जींस-टॉप नहीं, गर्मियों में शान से पहनें Trendy Floral Maxi Dresses