Hindi

हैवी ब्रेस्ट को बनाएं अट्रैक्टिव! कॉपी करें Shraddha Kapoor से ब्लाउज

Hindi

वी शेप ब्लाउज

श्रद्धा ने इसमें वीनेक ब्लाउज पहना है, जो ट्रैंड में है। ऐसे ब्लाउज लहंगे, साड़ी सब पर जचते हैं। ऐसे ब्लाउज को आप सिलवा भी सकती हैं। वहीं इसे आप नजदीकी मार्केट से खरीद भी सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

इस फोटो में श्रद्धा कपूर ने हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ साड़ी पहनी है, जो काफी स्टाइलिश लग रही है। इसके साथ आप ग्लोसी मेकअप और हैवी इयररिंग्स ट्राई करें।

Image credits: Social Media
Hindi

स्ट्रैपलेस ब्लाउज

श्रद्धा कपूर ने इस साड़ी में मॉर्डन लुक का तड़का दिया है। साड़ी, बेल्ट और ब्लाउज का यह कॉम्बिनेशन लोगों को खूब पसंद आ रहा है। ऐसे ब्लाउज आप ऑनलाइन खरीद सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाउज

इसमें कॉटन की साड़ी पर फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है, जो दिखने में स्टाइलिश लग रहा है। ऐसे ब्लाउज ऑफिस हो या पार्टी हर जगह खूबसूरत लगता है। इसे आप अपनी नाप से सिलवा सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज

श्रद्धा ने ब्लू साटन की साड़ी के साथ स्लीवलेस डीपनेक ब्लाउज पहना है। इसके साथ उन्होंने नेकपीस पहना है, जो दिखने में खूबसूरत लग रहा है। ऐसे ब्लाउज हर साड़ी के साथ क्लासी लगते हैं।

Image credits: Social Media

जींस-टॉप नहीं, गर्मियों में शान से पहनें Trendy Floral Maxi Dresses

I Love You कहते नहीं थकेगी बीवी ! गिफ्ट करें सिल्वर पायल-बिछिया

Ex हसबैंड भी करेगा जमकर तारीफ! Slim गर्ल चुनें Jennifer Winget सी 6 Dress

50+ मॉम लगेंगी मॉर्डन+हसीन, पहनें Sunita Ahuja सी 6 हॉट ड्रेस