50 प्लस मॉम्स हॉटी और मॉर्डन दिखना चाहती हैं तो वे गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा के आउटफिट से आइडिया ले सकती हैं। सुनीता का स्टाइल कॉपी कर वे स्टाइलिश दिख सकती हैं।
सुनीता आहूजा की तरह हॉटी दिखना चाहती है तो स्टाइलिश टॉप के साथ नेरो पैंट कैरी कर सकती हैं। इस टॉप की स्लीव्स पर कढ़ाई के साथ प्लेट्स भी बनी हैं, जिससे इसका लुक और क्लासी दिख रहा।
आप प्रिंटेड सिल्क डिजाइनर आउटफिट भी स्टाइल कर सकती हैं। इसमें राउंड नेक प्रिंटेड टॉप के साथ प्लेन पैरेलर कैरी किया जा सकता है। इससे भी आपका लुक क्लासी दिखेगा।
आप खुद को एक्स्ट्रा मॉर्डन दिखाने का मन रखती हैं तो सुनीता आहूजा की तरह शिमरी कढ़ाई वाले टॉप कैरी कर सकती हैं। प्लेन पैरेलर के साथ ये फर्र वाला टॉप बहुत क्लासी लगेगा।
सुनीता आहूजा की तरह आप वन पीस मॉर्डन आउटफिट भी कैरी कर सकती हैं। ब्लैक कलर की इस वन पीस ड्रेस के टॉप पर मोतियों की लटकने लगी है , जो इस सिम्पल लुक वाली ड्रेस को स्टाइलिश बनाती हैं।
नेरो पैंट के साथ ओवर साइज शर्ट भी पहन सकती हैं। सिम्पल व्हाइट स्लीव्स पर बटन लगे हैं और इसे स्टाइलिश लुक भी दिया हुआ है। आप अपनी पसंद की कलर की शर्ट भी कैरी कर सकती हैं।
सिल्क फेब्रिक की लैगकट ड्रेस आप नाइट पार्टीज में कैरी कर सकती हैं। इसके साथ के टॉप में खूब सारी झालर लगी है, जो इस ड्रेस को और क्लासी लुक दे रही हैं।