50+ मॉम लगेंगी मॉर्डन+हसीन, पहनें Sunita Ahuja सी 6 हॉट ड्रेस
Hindi

50+ मॉम लगेंगी मॉर्डन+हसीन, पहनें Sunita Ahuja सी 6 हॉट ड्रेस

सुनीता आहूजा हॉटी ड्रेसेस
Hindi

सुनीता आहूजा हॉटी ड्रेसेस

50 प्लस मॉम्स हॉटी और मॉर्डन दिखना चाहती हैं तो वे गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा के आउटफिट से आइडिया ले सकती हैं। सुनीता का स्टाइल कॉपी कर वे स्टाइलिश दिख सकती हैं।

Image credits: instagram
1. स्टाइलिश टॉप
Hindi

1. स्टाइलिश टॉप

सुनीता आहूजा की तरह हॉटी दिखना चाहती है तो स्टाइलिश टॉप के साथ नेरो पैंट कैरी कर सकती हैं। इस टॉप की स्लीव्स पर कढ़ाई के साथ प्लेट्स भी बनी हैं, जिससे इसका लुक और क्लासी दिख रहा।

Image credits: instagram
2. प्रिंटेड सिल्क ड्रेस
Hindi

2. प्रिंटेड सिल्क ड्रेस

आप प्रिंटेड सिल्क डिजाइनर आउटफिट भी स्टाइल कर सकती हैं। इसमें राउंड नेक प्रिंटेड टॉप के साथ प्लेन पैरेलर कैरी किया जा सकता है। इससे भी आपका लुक क्लासी दिखेगा।

Image credits: instagram
Hindi

3. कढ़ाई-फर्र वाला टॉप

आप खुद को एक्स्ट्रा मॉर्डन दिखाने का मन रखती हैं तो सुनीता आहूजा की तरह शिमरी कढ़ाई वाले टॉप कैरी कर सकती हैं। प्लेन पैरेलर के साथ ये फर्र वाला टॉप बहुत क्लासी लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

4. वन पीस आउटफिट

सुनीता आहूजा की तरह आप वन पीस मॉर्डन आउटफिट भी कैरी कर सकती हैं। ब्लैक कलर की इस वन पीस ड्रेस के टॉप पर मोतियों की लटकने लगी है , जो इस सिम्पल लुक वाली ड्रेस को स्टाइलिश बनाती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

5. ओवरसाइज स्टाइलिश शर्ट

नेरो पैंट के साथ ओवर साइज शर्ट भी पहन सकती हैं। सिम्पल व्हाइट स्लीव्स पर बटन लगे हैं और इसे स्टाइलिश लुक भी दिया हुआ है। आप अपनी पसंद की कलर की शर्ट भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

6. लैगकट हॉट ड्रेस

सिल्क फेब्रिक की लैगकट ड्रेस आप नाइट पार्टीज में कैरी कर सकती हैं। इसके साथ के टॉप में खूब सारी झालर लगी है, जो इस ड्रेस को और क्लासी लुक दे रही हैं।

Image credits: instagram

इस बाजार से खरीदें Isha Ambani सी साड़ी,लाखों की साड़ी का मोल 2 K

मां की लहरिया साड़ी को करें रीयूज! 300 में बनवाएं सुंदर 6 लहरिया सूट

ऑन बजट लगें करोड़पति Kid, 1K में बनवाएं ईशा अंबानी के सूट

Office में दिखेंगी फैशन डीवा! देखें Isha Ambani से Formal Outfits