इस बाजार से खरीदें Isha Ambani सी साड़ी,लाखों की साड़ी का मोल 2 K
Hindi

इस बाजार से खरीदें Isha Ambani सी साड़ी,लाखों की साड़ी का मोल 2 K

चांदनी चौक बाजार में  साड़ियों का भंडार
Hindi

चांदनी चौक बाजार में साड़ियों का भंडार

दिल्ली के चांदनी चौक में आप एक से बढ़कर एक डिजाइनर साड़ी खरीद सकती हैं। यहां पर ईशा अंबानी जैसी महंगी साड़ी भी बेहद कम कीमत में आ जाती हैं। 

Image credits: Instagram
हैवी वर्क वाली साड़ी किनारी बाजार से खरीदें
Hindi

हैवी वर्क वाली साड़ी किनारी बाजार से खरीदें

चांदनी चौक पर किनारी बाजार मौजूद हैं। यहां पर आप ईशा अंबानी सी हैवी वर्क वाली साड़ी खरीद सकती हैं। सीक्वेंस, जरदोजी, चिकनकारी, कांजीवरम साड़ी यहां से अफोर्डेबल रेट में ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
नया कटरा बाजार
Hindi

नया कटरा बाजार

चांदनी चौक पर नया कटरा बाजार मौजूद है। यहां से भी आप खूबसूरत साड़ियों की शॉपिंग कर सकती हैं। ईशा अंबानी सी नेट की साड़ी आपको 1000 रुपए में मिल जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

फतेहपुरी बाजार से खरीदें साड़ी

चांदनी चौक पर ही फतेहपुरी बाजार है। यहां पर आप थोक भाव से साड़ी की खरीदारी कर सकती हैं। ब्लैक कलर की साड़ी आपको 2 हजार के नीचे ही मिल जाएगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस साड़ी भी बेहद कम कीमत में मिलती है

चांदनी चौक बहुत सारे दुकान है जो सीक्वेंस साड़ी बेचते हैं। ईशा अंबानी की तरह आपको सिल्वर सीक्वेंस साड़ी 2-3 हजार में मिल जाएगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

चुनरी प्रिंट साड़ी

ईशा अंबानी की तरह चुनरी प्रिंट साड़ी चांदनी चौक बाजार में 500 के अंदर आ जाएगी। हालांकि दुकानदार दाम बहुत ज्यादा करके बताते हैं, आपको वहां जाकर भाव करना आना चाहिए। 

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लू सिल्क साड़ी

आप इस तरह की सिल्क की साड़ी अपनों को गिफ्ट कर सकती हैं। अगर आप चांदनी चौक पर शॉपिंग करने जाती हैं तो ईशा अंबानी की तरह सिल्क साड़ी खरीद कर लाएं। 1000 के अंदर साड़ी आ जाएगी।

Image credits: pinterest

मां की लहरिया साड़ी को करें रीयूज! 300 में बनवाएं सुंदर 6 लहरिया सूट

ऑन बजट लगें करोड़पति Kid, 1K में बनवाएं ईशा अंबानी के सूट

Office में दिखेंगी फैशन डीवा! देखें Isha Ambani से Formal Outfits

देसी लुक में ग्लैमरस टच! ₹200 में पाएं V नेक Short Kurti