ऑफिस हो या फिर फेस्टिवल-पार्टी महिलाएं सलवार सूट को तवज्जों देती हैं। ऐसे में आप भी एक सा आउटफिट पहनकर बोर हो गई हैं तो कैजुअल लुक के लिए शॉर्ट वी नेक कुर्ती ट्राई करें।
300 रु तक कलीदार पैटर्न पर ये शॉर्ट कुर्ती मिल जाएगी। जिसे आप जीन्स, ट्राउजर या फिर कार्गों संग वियर करें। नेकलाइन वी है इसलिए नेक-इयररिंग्स ज्वेलरी की बजाय ब्रेसलेट पहनें।
प्लाजो संग हैवी बॉर्डर वी नेक शॉर्ट कुर्ती खरीदी जा सकती है। ये फॉर्मल लगने के साथ स्टाइलिश लगते हैं। कुर्ता-सेट खरीदना हैं तो वॉर्डरोब में 1000 रु मिलने वाली ये ड्रेस शामिल करें।
बॉसी और फंकी अवतार के लिए कॉलर स्टाइल वी नेक कुर्ती से बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। ये आपको फुल, क्वार्टर स्लीव में ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों जगह आसानी से मिल जाएगी।
प्रिंटेड शॉर्ट कुर्ती बजट के साथ फैशन में भी बिल्कुल फिट बैठती है। ज्यादा बजट नहीं है तो 200 रु तक इसे च्वाइज बनाएं। साथ में जींस कैरी करें। ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स और प्यारे लगेंगे।
ऑफिस में चटक रंग कम अच्छे लगते हैं। फॉर्मल में फैशन फ्लॉन्ट करते हुए सिंपल वी नेक शॉर्ट कुर्ती चुनें। जहां स्लीव्स और नेकलाइन पर हैवी लेस लगाई गई है।
हल्के नग वर्क पर ये शॉर्ट कुर्ती ऑफिस के साथ फेस्टिवल में भी पहनी जा सकती है। ये कुर्ता सेट के साथ या फिर सिंगल पीस पर मिल जाएगी। आप इसे झुमकों के साथ पेयर गॉर्जियस लगेंगी।