टीना आहूजा का डिजाइनर स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज बेहद खूबसूरत लग रहा है। आप इस ब्लाउज को हैवी लहंगे या सिंपल लॉन्ग स्कर्ट के साथ कैरी कर सकती हैं। कट स्लीव में ये आपको यंग लुक देगा।
अगर आप किसी साड़ी में स्टाइलिश और क्लासी लुक देना चाहती हैं, तो टीना का ये ऑफ शोल्डर थ्रेड वर्क ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इसके साथ छोटे पर्ल इयररिंग्स खूबसूरत लगेंगे।
टीना आहूजा का यह डिजाइनर डबल स्ट्रैप वेलवेट ब्लाउज आपकी साड़ी में चार-चांद लगा देगा। ऐसे डिजाइन यंग गर्ल्स को बेहद अट्रैक्ट करते है।
आप हैवी डिजाइनर लहंगे के साथ ऐसा फैंशी फुल स्लीव सितारा वर्क नेट ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इस तरह का स्टाइलिश पैटर्न आपको महफिल की स्पॉट लाइट बना देगा।
अगर आप ट्रेडिशनल ब्लाउज डिजाइन पहनना चाहती हैं, तो इस बार शादी में ऐसा मिरर वर्क ट्रेडिशनल ब्लाउज वियर कर नया और अट्रैक्टिव लुक पा सकती हैं। यह देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं।
टीना आहूजा के इस ब्लाउज डिजाइन को 30s गर्ल्स जरूर ट्राई कर सकती हैं। ऐसे पैटर्न आपको रेड साड़ी और लाल लहंगा के लिए सबसे पहले चुनने चाहिए।