35 में लगें 25 सी जवां-जवां! सिलाएं Tina Ahuja से 7 Blouse
Hindi

35 में लगें 25 सी जवां-जवां! सिलाएं Tina Ahuja से 7 Blouse

हैवी एंब्रायडर्ड स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज
Hindi

हैवी एंब्रायडर्ड स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

टीना आहूजा का डिजाइनर स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज बेहद खूबसूरत लग रहा है। आप इस ब्लाउज को हैवी लहंगे या सिंपल लॉन्ग स्कर्ट के साथ कैरी कर सकती हैं। कट स्लीव में ये आपको यंग लुक देगा।

Image credits: Tina Ahuja/instagram
ऑफ शोल्डर थ्रेड वर्क ब्लाउज
Hindi

ऑफ शोल्डर थ्रेड वर्क ब्लाउज

अगर आप किसी साड़ी में स्टाइलिश और क्लासी लुक देना चाहती हैं, तो टीना का ये ऑफ शोल्डर थ्रेड वर्क ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इसके साथ छोटे पर्ल इयररिंग्स खूबसूरत लगेंगे।

Image credits: Tina Ahuja/instagram
डबल स्ट्रैप वेलवेट ब्लाउज
Hindi

डबल स्ट्रैप वेलवेट ब्लाउज

टीना आहूजा का यह डिजाइनर डबल स्ट्रैप वेलवेट ब्लाउज आपकी साड़ी में चार-चांद लगा देगा। ऐसे डिजाइन यंग गर्ल्स को बेहद अट्रैक्ट करते है।

Image credits: Tina Ahuja/instagram
Hindi

फुल स्लीव सितारा वर्क नेट ब्लाउज

आप हैवी डिजाइनर लहंगे के साथ ऐसा फैंशी फुल स्लीव सितारा वर्क नेट ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इस तरह का स्टाइलिश पैटर्न आपको महफिल की स्पॉट लाइट बना देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर वर्क ट्रेडिशनल ब्लाउज

अगर आप ट्रेडिशनल ब्लाउज डिजाइन पहनना चाहती हैं, तो इस बार शादी में ऐसा मिरर वर्क ट्रेडिशनल ब्लाउज वियर कर नया और अट्रैक्टिव लुक पा सकती हैं। यह देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी वर्क सुर्ख लाल ब्लाउज

टीना आहूजा के इस ब्लाउज डिजाइन को 30s गर्ल्स जरूर ट्राई कर सकती हैं। ऐसे पैटर्न आपको रेड साड़ी और लाल लहंगा के लिए सबसे पहले चुनने चाहिए। 

Image credits: Instagram

ऑफ शोल्डर टॉप में नहीं होगा Oops Moment, ऐसे बनाएं ट्रेंडी ब्रा स्ट्रैप्स

ऑफिस की पार्टी में लगेंगी गॉर्जियस, गोविंदा की बेटी टीना अहूजा सी पहनें साड़ी

हैवी ब्रेस्ट को मिलेगा फुल कवरेज, चुनें Shweta Basu से 6 ट्रेंडी Blouse

सास की बनें लाडली! शिव पूजा में पहनें Priya Mani से डिवाइन सूट