अगर आप ट्यूब टॉप या ऑफ शोल्डर टॉप पहनना पसंद करती हैं, तो उसके साथ सिंपल सी ब्रा की स्ट्रैप पर ग्लू की मदद से छोटे-छोटे मोती स्टीक करके ट्रेंडी लुक दे सकते हैं।
अपनी पुरानी ब्रा की स्ट्रैप्स को निकाल कर फेंक दें और इस पर मोती और मिरर वर्क की इस तरह की डिटेलिंग वाली ब्रा स्ट्रैप्स बनाएं।
पुरानी ब्रा स्ट्रैप्स की जगह आप दो हुक लगाकर इस तरह से मोतियों से बनी हुई एक लंबी सी स्ट्रिंग भी ब्रा स्ट्रैप्स की जगह लगा सकती हैं।
सिंपल से ब्रा स्ट्रैप्स को रिप्लेस कर आप चेन स्ट्रिंग में इस तरह की स्टोन फ्लोरल डिजाइन वाली स्ट्रैप्स लगाकर एकदम मॉडर्न और ट्रेंडी लुक ऑफ शोल्डर टॉप पर पाएं।
पतली सी व्हाइट कलर की फ्लोरल डिजाइन की क्रोशिया लेस लेकर दोनों साइड में हुक अटैच करके ब्रा को किसी भी ट्यूब या ऑफ शोल्डर टॉप के साथ कैरी करें।
अगर आप वन शोल्डर टॉप या ब्लाउज कैरी कर रही हैं, तो इसके साथ ब्रा की स्ट्रैप की जगह इस तरह से चौड़े मिरर वर्क की हुई स्ट्रैप्स को एक साइड अटैच कर सकते हैं।
हॉल्टर नेक ब्रा में प्लेन कपड़े की जगह आप इस तरह से एक चेननुमा डिजाइन हॉल्टर नेक में लगा सकते हैं, जिसमें साइड में ब्रोच भी लगा है।