ऑफ शोल्डर टॉप में नहीं होगा Oops Moment, बनाएं ट्रेंडी ब्रा स्ट्रैप्स
Hindi

ऑफ शोल्डर टॉप में नहीं होगा Oops Moment, बनाएं ट्रेंडी ब्रा स्ट्रैप्स

पर्ल डिजाइन ब्रा स्ट्रैप्स
Hindi

पर्ल डिजाइन ब्रा स्ट्रैप्स

अगर आप ट्यूब टॉप या ऑफ शोल्डर टॉप पहनना पसंद करती हैं, तो उसके साथ सिंपल सी ब्रा की स्ट्रैप पर ग्लू की मदद से छोटे-छोटे मोती स्टीक करके ट्रेंडी लुक दे सकते हैं।

Image credits: Pinterest
मिरर वर्क ब्रा स्ट्रैप्स
Hindi

मिरर वर्क ब्रा स्ट्रैप्स

अपनी पुरानी ब्रा की स्ट्रैप्स को निकाल कर फेंक दें और इस पर मोती और मिरर वर्क की इस तरह की डिटेलिंग वाली ब्रा स्ट्रैप्स बनाएं।

Image credits: Pinterest
पर्ल स्ट्रिंग करें रीक्रिएट
Hindi

पर्ल स्ट्रिंग करें रीक्रिएट

पुरानी ब्रा स्ट्रैप्स की जगह आप दो हुक लगाकर इस तरह से मोतियों से बनी हुई एक लंबी सी स्ट्रिंग भी ब्रा स्ट्रैप्स की जगह लगा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन फ्लोरल डिजाइन ब्रा स्ट्रैप्स

सिंपल से ब्रा स्ट्रैप्स को रिप्लेस कर आप चेन स्ट्रिंग में इस तरह की स्टोन फ्लोरल डिजाइन वाली स्ट्रैप्स लगाकर एकदम मॉडर्न और ट्रेंडी लुक ऑफ शोल्डर टॉप पर पाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रा स्ट्रैप्स की जगह लगाएं क्रोशिया लेस

पतली सी व्हाइट कलर की फ्लोरल डिजाइन की क्रोशिया लेस लेकर दोनों साइड में हुक अटैच करके ब्रा को किसी भी ट्यूब या ऑफ शोल्डर टॉप के साथ कैरी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

वन शोल्डर टॉप पर पहनें ऐसी ब्रा

अगर आप वन शोल्डर टॉप या ब्लाउज कैरी कर रही हैं, तो इसके साथ ब्रा की स्ट्रैप की जगह इस तरह से चौड़े मिरर वर्क की हुई स्ट्रैप्स को एक साइड अटैच कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हॉल्टर नेक ब्रा स्ट्रैप्स

हॉल्टर नेक ब्रा में प्लेन कपड़े की जगह आप इस तरह से एक चेननुमा डिजाइन हॉल्टर नेक में लगा सकते हैं, जिसमें साइड में ब्रोच भी लगा है।

Image credits: Pinterest

ऑफिस की पार्टी में लगेंगी गॉर्जियस, गोविंदा की बेटी टीना अहूजा सी पहनें साड़ी

हैवी ब्रेस्ट को मिलेगा फुल कवरेज, चुनें Shweta Basu से 6 ट्रेंडी Blouse

सास की बनें लाडली! शिव पूजा में पहनें Priya Mani से डिवाइन सूट

100% दिखेंगी संस्कारी ! चुनें 300 रु वाले बोट नेक ब्लाउज डिजाइन