Hindi

100% दिखेंगी संस्कारी ! चुनें 300 रु वाले बोट नेक ब्लाउज डिजाइन

Hindi

बोट नेक ब्लाउज

गर्मियों में स्लीवलेस ब्लाउज हर कोई पहनता है लेकिन अब समय आ गया है। फैशन अपग्रेड करने का। दरअसल, हम आपके लिए बोट नेक ब्लाउज लेकर आये हैं जो हर साड़ी के साथ प्यारे लगेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैक ब्लाउज डिजाइन

सिंपल से हटकर आप बैक में ट्राइंगल शेप डिजाइन के साथ बोट नेक ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ये ब्लाउज रेडीमेड खरीदने से अच्छा स्टिच कराएं। साथ में लॉन्ग इयररिंग्स कमाल लुक देंगे। 

Image credits: pinterset
Hindi

बोट नेक रेडीमेड ब्लाउज

अगर स्टिच ब्लाउज नहीं पसंद हैं तो हल्के और सिंपल वर्क पर ऐसा बोट नेक रेडीमेड ब्लाउज खरीदें। ये 200-300 तक मिल जाएगा। ब्लाउज हल्का है इसलिए साड़ी थोड़ी भारी रखें। 

Image credits: instagram
Hindi

लहरिया पैटर्न ब्लाउज डिजाइन

लहरिया पैटर्न का क्रेज फिर लौट आया है। आप भी कुछ डिफरेंट पहनना चाहती हैं तो इसे ट्राई करें। डिजाइन से हटकर ये ये हल्का ब्लाउज आपको क्लासी और मॉर्डन लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

की होल ब्लाउज डिजाइन

बोट नेक ब्लाउज गले से चोड़ा होता है। आप इसे फुल में नहीं पहना चाहती हैं को की होल पैटर्न विद टाइनोट चुनें। जब भी ऐसा ब्लाउज सिलवाएं फैब्रिक थोड़ा मोटा-भड़कीला लें ताकि लुक खिल सके।

Image credits: instagram
Hindi

बोट नेक फुल स्लीव ब्लाउज

फुल स्लीव बोट नेक ब्लाउज कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। ये डिसेंट लुक के लिए परफेक्ट है। जिन महिलाओं को ज्यादा ज्वेलरी पसंद नहीं है वह इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल बोट नेक ब्लाउज

प्रिंटेड वर्क से सजा ये बोट नेक ब्लाउज एलीगेंट लुक दे रहा है। इसे आप साटन या फिर प्लेन नेट साड़ी के साथ जोड़ सकते हैं। साथ में मिनिमल न्यूड मेकअप और लॉन्ग इयररिंग्स प्यारे लगेंगे।

Image credits: instagram

गोविंदा की लाडली सा दिखेगा Class, रोका सेरिमनी में पहनें Tina Ahuja से लहंगे

झंकार से गूंज उठेगा पूरा मोहल्ला, पहन लें 7 डिजाइनर Punjabi Jhanjhar

रास्ते चलते हर कोई देखेगा टकटकी लगाएं, इन 6 तरीकों से सजाएं बालकनी

AC की नहीं होगी जरूरत, गर्मी में इन 8 ट्रेंडी कॉटन साड़ी पहन लगेंगी कूल