गर्मियों में स्लीवलेस ब्लाउज हर कोई पहनता है लेकिन अब समय आ गया है। फैशन अपग्रेड करने का। दरअसल, हम आपके लिए बोट नेक ब्लाउज लेकर आये हैं जो हर साड़ी के साथ प्यारे लगेंगे।
सिंपल से हटकर आप बैक में ट्राइंगल शेप डिजाइन के साथ बोट नेक ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ये ब्लाउज रेडीमेड खरीदने से अच्छा स्टिच कराएं। साथ में लॉन्ग इयररिंग्स कमाल लुक देंगे।
अगर स्टिच ब्लाउज नहीं पसंद हैं तो हल्के और सिंपल वर्क पर ऐसा बोट नेक रेडीमेड ब्लाउज खरीदें। ये 200-300 तक मिल जाएगा। ब्लाउज हल्का है इसलिए साड़ी थोड़ी भारी रखें।
लहरिया पैटर्न का क्रेज फिर लौट आया है। आप भी कुछ डिफरेंट पहनना चाहती हैं तो इसे ट्राई करें। डिजाइन से हटकर ये ये हल्का ब्लाउज आपको क्लासी और मॉर्डन लुक देगा।
बोट नेक ब्लाउज गले से चोड़ा होता है। आप इसे फुल में नहीं पहना चाहती हैं को की होल पैटर्न विद टाइनोट चुनें। जब भी ऐसा ब्लाउज सिलवाएं फैब्रिक थोड़ा मोटा-भड़कीला लें ताकि लुक खिल सके।
फुल स्लीव बोट नेक ब्लाउज कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। ये डिसेंट लुक के लिए परफेक्ट है। जिन महिलाओं को ज्यादा ज्वेलरी पसंद नहीं है वह इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
प्रिंटेड वर्क से सजा ये बोट नेक ब्लाउज एलीगेंट लुक दे रहा है। इसे आप साटन या फिर प्लेन नेट साड़ी के साथ जोड़ सकते हैं। साथ में मिनिमल न्यूड मेकअप और लॉन्ग इयररिंग्स प्यारे लगेंगे।