AC की नहीं होगी जरूरत, गर्मी में इन ट्रेंडी कॉटन साड़ी पहन लगेंगी कूल
Hindi

AC की नहीं होगी जरूरत, गर्मी में इन ट्रेंडी कॉटन साड़ी पहन लगेंगी कूल

ऑफ व्हाइट कॉटन साड़ी
Hindi

ऑफ व्हाइट कॉटन साड़ी

अगर आप ऑफिस गोइंग वुमन है तो फिर ऑफ व्हाइट कॉटन साड़ी समर के लिए अपने वार्डरोब में रख सकती हैं। साड़ी के पल्लू पर हल्का प्रिंट दिया गया है। आप साड़ी इस तरह स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
व्हाइट साड़ी विद ब्लू प्रिंट
Hindi

व्हाइट साड़ी विद ब्लू प्रिंट

अगर आप ऑफिस में कलिग का दिल जीतना चाहती हैं तो फिर इस तरह की साड़ी कैरी कर सकती हैं। व्हाइट साड़ी पर ब्लू कलर का प्रिंट काफी क्लासिक लग रहा है। समर के लिए परफेक्ट साड़ी है।

Image credits: Pinterest
व्हाइट साड़ी अजरक प्रिंट
Hindi

व्हाइट साड़ी अजरक प्रिंट

इन दिनों अजरक प्रिंट साड़ी ट्रेंड में हैं। आप इस तरह की साड़ी पहनकर कूल और कंफर्टेबल लुक दे सकती हैं। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ आप इसे कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लू कॉटन साड़ी

जब आप ब्लू कलर की सॉफ्ट कॉटन साड़ी पहनकर निकलेंगी तो हर कोई आपकी लुक की तारीफ करेगा। समर में तो यह आपको काफी कंफर्ट भी रखेगा। 1000-2000 रुपए में इस तरह की साड़ी आ जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्राउन कलर की प्रिटेंड कॉटन साड़ी

लेटेस्ट कॉटन साड़ी डिजाइंस में एक डिजाइन यह भी शामिल है। ब्राउन कलर की साड़ी हर तरह के स्किन टोन वुमन पर अच्छी लगती है। स्मार्ट लुक के लिए शॉर्ट पफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑरेंज अजरक प्रिंट साड़ी

अगर आपको ब्राइट कलर पहनना पसंद है तो फिर अजरक प्रिंट साड़ी कैरी कर सकती हैं। ब्लैक स्ट्रैप्स ब्लाउज के साथ इस साड़ी की निखार और भी बढ़ जा रही है।

Image credits: pinterest
Hindi

मैरुन साड़ी विद ग्रे बॉर्डर

ऑफिस या स्कूल में एक सॉफिस्टिकेटेड लुक पाना है तो फिर इस तरह की साड़ी और ब्लाउज क्लोसेट में जरूर रखें। मैरुन प्लेन साड़ी पर ग्रे बॉर्डर काफी खूबसूरत लग रहा है।

Image credits: pinterest

घर को मिलेगा एस्थेटिक लुक, पुरानी चीजों से बनाएं कैंडल होल्डर

शिवरात्रि पर आंगन में उतरेंगे महादेव, रंगोली से भरें खुशियां

Happy Mahashivratri 2025: बम बम भोले! इन मैसेज से दें शिवरात्रि की बधाई

50+ की मॉम भी लगेंगी ब्यूटिफुल! पार्टी में पहनें Sunita Ahuja की साड़ी