शिवरात्रि के मौके पर घर के आंगन में रंगोली बनाने का विशेष महत्व होता है। आप ब्लैक कलर से शिवलिंग बनाकर इस तरह से शिवजी और पार्वती जी का हाथ बनाकर नीचे हर हर महादेव लिखें।
शिवजी को बेलपत्र जरूर अर्पित किया जाता है। ऐसे में शिवरात्रि पर आप ग्रीन कलर से बेलपत्र के डिजाइन वाली रंगोली बना सकती हैं, इसमें शिव और शक्ति लिखें।
अगर आप शिवरात्रि पर कुछ क्रिएटिव और यूनिक रंगोली बनाना चाहते हैं, तो शिवजी का पोर्ट्रेट बनाकर नीचे एक शिवलिंग बनाकर खूबसूरत सी रंगोली घर के आंगन में बनाएं।
महाकाल ज्योतिर्लिंग का विशेष महत्व है। ऐसे में शिवरात्रि के मौके पर आप महाकाल से इंस्पायर्ड इस तरह की शिवलिंग की रंगोली भी घर के आंगन में बना सकते हैं।
शिवरात्रि के मौके पर सिंपल सी रंगोली बनाने के लिए आप इस तरह से शिवलिंग बनाएं। नीचे कुछ फ्लावर की डिजाइन दें, त्रिशूल बनाकर हर-हर महादेव लिखें।
शिवरात्रि पर आप इस तरह की पालकी बनाकर बीच में शिवलिंग बनाएं और महादेव के आशीर्वाद से घर के आंगन में खुशियां फैलाएं।
क्रिएटिव रंगोली शिवरात्रि पर बनाने के लिए आप एक साइड फेस में भोलेनाथ और एक साइड पर मां पार्वती का स्वरुप बनाकर अर्धनारीश्वर रंगोली भी बना सकते हैं।