सायना नेहवाल के छोटे बालों के साथ ब्राउन गोटापट्टी सूट खूब जंच रहा है। प्लेन सूट के नेकलाइन में गोल्डन पट्टी लगी है। दुपट्टे की गोल्डन धारियां भी खास हैं।
गर्मियों में सायना नेहवाल की तरह हरे रंग का कॉटन सूट पहना जा सकता है। ऐसे सूट में ऑर्गेंजा दुपट्टा पहन फैशन दिखाएं।
किरन लेस के पर्पल दुपट्टे के साथ येलो-पर्पल कॉम्बिनेशन अनारकली सूट पहन सिंपल गर्ल्स के जलवे देखने लायक होंगे।
कम हाइट वाली गर्ल्स सिलवटों वाला अंगरखा सूट भी सिलवा सकती हैं। आपको बांधनी प्रिंट में भी सिलवटों वाला प्रिंट मिल जाएगा।
पैंट के साथ आप आइवरी सूट पहन आप कंट्रास्ट कलर का दुपट्टा डालें। साथ में हल्की ज्वेलरी पहनें।
अनारकली सूट में स्वीटहार्ट नेकलाइन और स्ट्रिप वाले सूट भी आपकी वॉर्डरोब को निखार देंगे। साथ में चूढ़ीदार या पैंट पहनकर अदाएं बिखेरें।