छोटे बालों की गर्ल्स भी लगेंगी सलोनी, चुनें Saina Nehwal से 6 सूट
Hindi

छोटे बालों की गर्ल्स भी लगेंगी सलोनी, चुनें Saina Nehwal से 6 सूट

Hindi

सायना नेहवाल का ब्राउन गोटापट्टी सूट

सायना नेहवाल के छोटे बालों के साथ ब्राउन गोटापट्टी सूट खूब जंच रहा है। प्लेन सूट के नेकलाइन में गोल्डन पट्टी लगी है। दुपट्टे की गोल्डन धारियां भी खास हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन कॉटन सूट

गर्मियों में सायना नेहवाल की तरह हरे रंग का कॉटन सूट पहना जा सकता है। ऐसे सूट में ऑर्गेंजा दुपट्टा पहन फैशन दिखाएं।

Image credits: instagram
Hindi

येलो-पर्पल कॉम्बिनेशन अनारकली सूट

किरन लेस के पर्पल दुपट्टे के साथ येलो-पर्पल कॉम्बिनेशन अनारकली सूट पहन सिंपल गर्ल्स के जलवे देखने लायक होंगे।

Image credits: instaram
Hindi

अंगरखा पिंक सूट

कम हाइट वाली गर्ल्स सिलवटों वाला अंगरखा सूट भी सिलवा सकती हैं। आपको बांधनी प्रिंट में भी सिलवटों वाला प्रिंट मिल जाएगा।

Image credits: instaram
Hindi

पहनें कंट्रास्ट प्लेन कुर्ता सेट

पैंट के साथ आप आइवरी सूट पहन आप कंट्रास्ट कलर का दुपट्टा डालें। साथ में हल्की ज्वेलरी पहनें।

Image credits: instaram
Hindi

पहनें स्लीवलेस एंब्रॉयडरी सूट

अनारकली सूट में स्वीटहार्ट नेकलाइन और स्ट्रिप वाले सूट भी आपकी वॉर्डरोब को निखार देंगे। साथ में चूढ़ीदार या पैंट पहनकर अदाएं बिखेरें।

Image credits: instaram

₹50 में आधा मीटर कपड़ा, बनवाएं Confident+Chic कॉटन ब्लाउज

आलिया भट्ट के पति का लुक करें कॉपी, पहनें Ranbir Kapoor से 5 कर्ते

20s गर्ल्स पाएं CEO Vibes! Office में पहनें रूबीना से पैंट-सूट

Office में दिखेंगी खानदानी अमीर ! 5gm Gold Necklace से बढ़ाएं शान