Office में दिखेंगी खानदानी अमीर ! 5gm Gold Necklace से बढ़ाएं शान
Hindi

Office में दिखेंगी खानदानी अमीर ! 5gm Gold Necklace से बढ़ाएं शान

महिलाओं के लिए गोल्ड नेकलेस
Hindi

महिलाओं के लिए गोल्ड नेकलेस

गोल्ड रेट बहुत हाई है। जरा सा सोना हजारों से नीचे नहीं आता है। ऐसे में गले का हार बनवाना बहुत मुश्किल है। अगर बजट नहीं  है तो 5 ग्राम में बनने वाले ये हल्के गोल्ड नेकलेस देखें।

Image credits: instagram
लटकन वाला गोल्ड नेकलेस
Hindi

लटकन वाला गोल्ड नेकलेस

हार्ट शेप पर ये गोल्ड नेकलेस 5-7 ग्राम में बनकर तैयार हो जाएगा। जहां चेन में छोटे-छोट दिल बने हैं। जबकि इसे आइबॉल और लटनक चेन के साथ जोड़ा है। ये सिंगल ज्वेलरी के लिए बेस्ट है।

Image credits: instagram
सोने के हार की न्यू डिजाइन
Hindi

सोने के हार की न्यू डिजाइन

फोटो में छोटा-बड़ा नेकलेस दिखाया गया है जो 5 तोले से तो कम बिल्कुल नहीं होने वाला। इसकी बजाय आप ऐसी डिजाइन कम सोने में बनवा सकती हैं जो बहुत खूबसूरत लुक देगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मॉर्डन गोल्ड नेकलेस

क्यूबिक गोल्ड चेन पर ये नेकलेस वेस्टर्न-ट्रेडिशनल हर ड्रेस संग खिलेगा। आप भी बेसिक डिजाइन से हटकर कुछ ढूंढ रहे हैं तो इसे चुनें। इसे कस्टमाइज कराना ज्यादा बेहतर रहेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

4 ग्राम सिंपल गोल्ड नेकलेस

4 ग्राम में ऐसा हल्का गोल्ड नेकलेस बनकर तैयार हो जाएगा। यहां चेन में नग एड किये गए हैं। आप डेलीवियर के लिए कुछ ढूंढ रही हैं तो इसे चुनें। ये सालोंसाल तक मजबूती बी कमाल देते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

आइबॉल गोल्ड नेकलेस

कुछ महिलाएं ज्यादा ज्वेलरी पहनना पसंद नहीं करती हैं। वर्किंग वुमन हैं तो आइबॉल वाला गोल्ड नेकलेस चुनें। ये आपके लिए मंगलसूत्र की कमी भी पूरी करेगा। 

Image credits: pinterest

सास-ननद के उड़ेंगे होश ! राजस्थानी Silver Payal पहन दिखें रॉयल

नजाकत भरी चाल में लगेगा जोरदार तड़का, पैरों में सजाएं 7 Fancy फुटवियर

चमकीले बॉर्डर की 6 पर्पल साड़ियां पहन, चांदी सा चमक उठेगा गोरा बदन!

मां पार्वती के नाम पर रखें अपनी लाडली का नाम, खूब मिलेगा नेम और फेम