नजाकत भरी चाल में लगेगा जोरदार तड़का, पैरों में सजाएं 7 Fancy फुटवियर
Hindi

नजाकत भरी चाल में लगेगा जोरदार तड़का, पैरों में सजाएं 7 Fancy फुटवियर

फैन्सी फुटवियर
Hindi

फैन्सी फुटवियर

इन दिनों फैन्सी फुटवियर की डिमांड सबसे ज्यादा है। आजकल ऐसी फुटवियर शादी-पार्टी में नहीं बल्कि डेली वियर में पहनी जा रही हैं। मार्केट में ये रीजनेबल रेट्स पर मिल रही हैं।

Image credits: pinterest
1. जरी वर्क फुटवियर
Hindi

1. जरी वर्क फुटवियर

जरी वर्क से डेकोर की फुटवियर इन दिनों काफी डिमांड हैं। इसमें गोल्डन क्वाइन, रेशम की लेस और जरी वर्क किया हुआ है। ये पैरों को खूबसूरत लुक देती हैं।

Image credits: pinterest
2. कलरफुल फुटवियर
Hindi

2. कलरफुल फुटवियर

कलरफुल फुटवियर किसी भी सूट-साड़ी या फिर जीन्स के साथ पहनी जा सकती है। इसमें हरे और पीले रंग की स्ट्रैप के साथ मजेंटा कलर के रेश्मी धागों से काम किया हुआ है।

Image credits: pinterest
Hindi

3. बारीक मोतियों से सजी फुटवियर

बारीक मोतियों की झालर लगी चप्पल भी काफी ट्रेंड में है। इसमें स्ट्रैप पर फिरोजी, काले रंग के मोतियों से डिजाइन बनी हुई है। वहीं, मजेंटा कलर के बारीक मोतियों की झालर लगी है। 

Image credits: pinterest
Hindi

4. गोल्डन क्वाइन फुटवियर

गोल्डन क्वाइन लगी फुटवियर पहनने से पैरों की रंगत ही कुछ और दिखने लगती है। इसमें क्वाइन के साथ लाइट और डार्क मरून धागों ने वर्क किया हुआ है। इन्हें सूट-साड़ी पर पहना जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

5. सीप-मोती लगी फुटवियर

सीप और मोती लगी फुटवियर भी मार्केट में अवेलेबल हैं। इस तरह की फुटवियर को कॉलेज गोइंग गर्ल्स ज्यादा पसंद कर रही हैं। इसमें बारीक-बड़े मोती से फूल बने हैं। सीप से डेकोरेट किया है।

Image credits: pinterest
Hindi

6. कलरफुल स्टोन वाली फुटवियर

कलरफुल स्टोन लगी चप्पल पैरों को खूबसूरत बनाती हैं। इसमें स्ट्रैप पर लाल-मयूरी कलर के स्टोन लगे हैं। ये स्टोन गोल और स्क्वेयर डिजाइन में लगे हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

7. बड़े मोतियों वाली फुटवियर

बड़े मोती लगी फुटवियर भी लेडीज और गर्ल्स दोनों पसंद कर रही हैं। इसमें रंग-बिरंगे रेश्मी धागों से झालर लगी है, साथ ही स्ट्रैप पर धागों से वर्क भी किया हुआ है। 

Image credits: pinterest

चमकीले बॉर्डर की 6 पर्पल साड़ियां पहन, चांदी सा चमक उठेगा गोरा बदन!

मां पार्वती के नाम पर रखें अपनी लाडली का नाम, खूब मिलेगा नेम और फेम

ऑफिस में न्यूट्रल कलर पहन हो गई हैं बोर, तो पहनें ये 8 वाइब्रेंट सूट

Office में बनेंगी सबकी क्रश ! कॉपी करें Palak Tiwari सी 5 साड़ियां