इन दिनों फैन्सी फुटवियर की डिमांड सबसे ज्यादा है। आजकल ऐसी फुटवियर शादी-पार्टी में नहीं बल्कि डेली वियर में पहनी जा रही हैं। मार्केट में ये रीजनेबल रेट्स पर मिल रही हैं।
जरी वर्क से डेकोर की फुटवियर इन दिनों काफी डिमांड हैं। इसमें गोल्डन क्वाइन, रेशम की लेस और जरी वर्क किया हुआ है। ये पैरों को खूबसूरत लुक देती हैं।
कलरफुल फुटवियर किसी भी सूट-साड़ी या फिर जीन्स के साथ पहनी जा सकती है। इसमें हरे और पीले रंग की स्ट्रैप के साथ मजेंटा कलर के रेश्मी धागों से काम किया हुआ है।
बारीक मोतियों की झालर लगी चप्पल भी काफी ट्रेंड में है। इसमें स्ट्रैप पर फिरोजी, काले रंग के मोतियों से डिजाइन बनी हुई है। वहीं, मजेंटा कलर के बारीक मोतियों की झालर लगी है।
गोल्डन क्वाइन लगी फुटवियर पहनने से पैरों की रंगत ही कुछ और दिखने लगती है। इसमें क्वाइन के साथ लाइट और डार्क मरून धागों ने वर्क किया हुआ है। इन्हें सूट-साड़ी पर पहना जा सकता है।
सीप और मोती लगी फुटवियर भी मार्केट में अवेलेबल हैं। इस तरह की फुटवियर को कॉलेज गोइंग गर्ल्स ज्यादा पसंद कर रही हैं। इसमें बारीक-बड़े मोती से फूल बने हैं। सीप से डेकोरेट किया है।
कलरफुल स्टोन लगी चप्पल पैरों को खूबसूरत बनाती हैं। इसमें स्ट्रैप पर लाल-मयूरी कलर के स्टोन लगे हैं। ये स्टोन गोल और स्क्वेयर डिजाइन में लगे हैं।
बड़े मोती लगी फुटवियर भी लेडीज और गर्ल्स दोनों पसंद कर रही हैं। इसमें रंग-बिरंगे रेश्मी धागों से झालर लगी है, साथ ही स्ट्रैप पर धागों से वर्क भी किया हुआ है।