Hindi

ऑफिस में न्यूट्रल कलर पहन हो गई हैं बोर, तो पहनें ये 8 वाइब्रेंट सूट

Hindi

रेड व्हाइट प्रिटेंड सूट

अगर आप अपने लुक में थोड़ी पावर और अट्रैक्शन चाहती हैं तो रेड कलर सूट जरूर ट्राई करें। यह आपको बोल्ड, स्ट्रॉन्ग और क्लासिक लुक देगा। आप कुछ इस प्रिंट का सूट खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

यलो प्रिटेंड कॉटन सूट

सनशाइन यलो या मस्टर्ड यलो आपको ब्राइट और फ्रेश लुक देता है। यह कलर न सिर्फ आपके मूड को लिफ्ट करेगा बल्कि आपको प्रोफेशनल और ग्रेसफुल भी दिखाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

रॉयल ब्लू

रॉयल ब्लू एक ऐसा शेड है जो फॉर्मल भी लगता है और स्टाइलिश भी। इसे आप फ्लोरल प्रिंट सिल्क सॉयल ब्लू सूट अपने लिए चुन सकती हैं।

Image credits: Tara Sutaria/instagram
Hindi

ग्रीन कलर प्रिटेंड सूट

अगर आप सटल लेकिन वाइब्रेंट लुक चाहती हैं तो बॉटल ग्रीन या एमराल्ड ग्रीन सूट बेस्ट रहेगा। यह कलर आपकी पर्सनालिटी को रिफ्रेशिंग टच देता है।

Image credits: pinterest
Hindi

डार्क फुशिया पिंक सूट

ऑफिस में ग्लैमरस और एनर्जेटिक दिखने के लिए फुशिया पिंक शानदार ऑप्शन है। लेस लगे दुपट्टे को भी इस तरह के सूट के साथ जोड़ सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मैरुन वेलवेट सूट

अगर आपको डार्क कलर पसंद है तो फिर मैरुन वेलवेट सूट ऑफिस के लिए ट्राई कर सकती हैं। कोशिश कीजिए कि सूट पर कम वर्क हो।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्पल सलवार सूट

ऑफिस में एक फन और स्टाइलिश लुक के लिए पर्पल  एक बेहतरीन चॉइस है। यह कलर एनर्जी से भरपूर होता है और आपको यंग वाइब देता है।

Image credits: Ankita Lokhande/instagram

Office में बनेंगी सबकी क्रश ! कॉपी करें Palak Tiwari सी 5 साड़ियां

मॉर्डन+अट्रैक्टिव लुक, Maha Shivartri पर पहनें 7 प्रिंटेड अनारकली सूट

मिलावटी चांदी नहीं दबेगी दांतों से, 5 Tips से करें Silver Payal की पहचान

सिंपल साड़ी को स्टाइलिश लुक देगी ये प्रिंटेड ब्लाउज, देखें न्यू डिजाइंस