गर्मियां शुरू हो गई हैं, ऐसे में आप ऑफिस या फिर आउटिंग पर जाने के लिए प्रिंटेड अनारकली सूट्स स्टाइल कर सकती हैं। शॉप्स पर इस तरह से सूट्स 450-500 रुपए की रेंज में मिल जाएंगे।
प्रिंटेड अनाकली सूट में आप अंगरखा स्टाइल भी ट्राई कर सकती हैं। बड़ी और बारीक डबल प्रिंट वाले सूट ऑफिस से लेकर ओकेशनली भी कैरी किए जा सकते हैं। ये सूट सोबर लुक देते हैं।
प्रिंटेड अनारकली शॉर्ट कॉलर सूट भी पहन सकते हैं। इसमें स्लीव्स और बॉटम में ब्लैक प्रिंट की बॉर्डर लगी है, जो सूट को और ज्यादा ग्रेसफुल लुक लेती है। इसे भी ट्राई किया जा सकता है।
फूल प्रिंटेड सिम्पल अनारकली सूट भी ग्रेसफुल लुक देता है। फूल स्लीव्स और गले पर बारीक बॉर्डर लगा ये सूट सोबर दिखता है। इसे आप ऑफिस वियर में भी यूज कर सकती हैं।
डबल कलर प्रिंटेड अनारकली सूट भी लुक वाइज स्टाइलिश दिखते हैं। सिम्पल से तैयार इस तरह के सूट पर बॉटम और स्लीव्स में पर चौड़ी बॉर्डर लगी है, जो इस सूट को और भी शानदार लुक देती है।
फूल लेंथ अनारकली सूट भी खूब पसंद किए जाते हैं। मार्केट में एक से बढ़कर एक प्रिंट में अवेलेबल ये सूट्स ऑफिस और कॉलेज गोइंग गर्ल पसंद कर रही है। इसमें अंगरखा पैटर्न भी अवेलेबल है।
सेल्फ प्रिंट अनारकली सूट भी शानदार ऑप्शन है। सेल्फ प्रिंट वाले इस सूट में बॉटम में पतली सी अपोजिट कलर की बॉर्डर लगी है, जो पूरे सूट को एकदम क्लासी लुक देती है।
गर्मियों में सबसे ज्यादा डिमांड में है स्लीवलेस अनारकली सूट। मार्केट में इस तरह के सूट्स कई शानदार प्रिंट्स में मिल रहे हैं। आप अपनी च्वाइज की प्रिंट का सूट स्टाइल कर सकती हैं।