Hindi

मॉर्डन+अट्रैक्टिव लुक, Maha Shivartri पर पहनें 7 प्रिंटेड अनारकली सूट

Hindi

प्रिंटेड अनारकली सूट्स

गर्मियां शुरू हो गई हैं, ऐसे में आप ऑफिस या फिर आउटिंग पर जाने के लिए प्रिंटेड अनारकली सूट्स स्टाइल कर सकती हैं। शॉप्स पर इस तरह से सूट्स 450-500 रुपए की रेंज में मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

1. अंगरखा पैटर्न प्रिंटेड सूट

प्रिंटेड अनाकली सूट में आप अंगरखा स्टाइल भी ट्राई कर सकती हैं। बड़ी और बारीक डबल प्रिंट वाले सूट ऑफिस से लेकर ओकेशनली भी कैरी किए जा सकते हैं। ये सूट सोबर लुक देते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

2. शॉट कॉलर प्रिंटेड सूट

प्रिंटेड अनारकली शॉर्ट कॉलर सूट भी पहन सकते हैं। इसमें स्लीव्स और बॉटम में ब्लैक प्रिंट की बॉर्डर लगी है, जो सूट को और ज्यादा ग्रेसफुल लुक लेती है। इसे भी ट्राई किया जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

3. फूल प्रिंंटेड सूट

फूल प्रिंटेड सिम्पल अनारकली सूट भी ग्रेसफुल लुक देता है। फूल स्लीव्स और गले पर बारीक बॉर्डर लगा ये सूट सोबर दिखता है। इसे आप ऑफिस वियर में भी यूज कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

4 डबल कलर प्रिंटेड सूट

डबल कलर प्रिंटेड अनारकली सूट भी लुक वाइज स्टाइलिश दिखते हैं। सिम्पल से तैयार इस तरह के सूट पर बॉटम और स्लीव्स में पर चौड़ी बॉर्डर लगी है, जो इस सूट को और भी शानदार लुक देती है।

Image credits: pinterest
Hindi

5. फूल लेंथ सूट

फूल लेंथ अनारकली सूट भी खूब पसंद किए जाते हैं। मार्केट में एक से बढ़कर एक प्रिंट में अवेलेबल ये सूट्स ऑफिस और कॉलेज गोइंग गर्ल पसंद कर रही है। इसमें अंगरखा पैटर्न भी अवेलेबल है।

Image credits: pinterest
Hindi

6. सेल्फ प्रिंट सिंपल सूट

सेल्फ प्रिंट अनारकली सूट भी शानदार ऑप्शन है। सेल्फ प्रिंट वाले इस सूट में बॉटम में पतली सी अपोजिट कलर की बॉर्डर लगी है, जो पूरे सूट को एकदम क्लासी लुक देती है।

Image credits: pinterest
Hindi

7. स्लीवलेस सूट

गर्मियों में सबसे ज्यादा डिमांड में है स्लीवलेस अनारकली सूट। मार्केट में इस तरह के सूट्स कई शानदार प्रिंट्स में मिल रहे हैं। आप अपनी च्वाइज की प्रिंट का सूट स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: pinterest

मिलावटी चांदी नहीं दबेगी दांतों से, 5 Tips से करें Silver Payal की पहचान

सिंपल साड़ी को स्टाइलिश लुक देगी ये प्रिंटेड ब्लाउज, देखें न्यू डिजाइंस

बिना खर्च Fashionable लगेगा ड्रीम होम, 7 तरीकों से करें शानदार सजावट

1K में कश्मीरी कुर्ती सेट, ऑफिस लुक लगेगा ऑन पॉइंट