बिना खर्च Fashionable लगेगा ड्रीम होम, 7 तरीकों से करें शानदार सजावट
Other Lifestyle Feb 25 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:pinterest
Hindi
कम खर्च में सजेगा घर
आप अपने घर को फैशनेबल दिखाना चाहते हैं और वो भी कम बजट में, तो इसका भी शानदार ऑप्शन है। आप कई स्टाइलिश और घर में मौजूद चीजों से भी होम डेकोर कर सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
1. सिलिंग लाइट
सिम्पल से ड्राइंग रूम को भी खूबसूरत बना सकते हैं। रूम को फैशनेबल बनाने के लिए सिलिंग पर लाइट्स लगा सकते हैं। इससे पूरा रूम रोशन हो जाएगा। ये लाइट्स सस्ते दामों में मिल जाएगी।
Image credits: pinterest
Hindi
2. रूम झूमर
ड्रॉइंग रूम को आप झूमर से भी सजा सकते हैं। मार्केट में कम रेंज में कई शानदार झूमर अवेलेबल हैं। आप अपनी पसंद और डिजाइन का झूमर रूम में डेकोरेट कर सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
3. नेचुरल प्लांट्स
घर को बिना कोई खर्च किए नेचुरल प्लांट्स से भी सजा सकते हैं। घर के कोरीडोर में आप गमलों में पसंद के फूल या फिर डिफरेंट डेकोरेटिव प्लांट्स से सजावट कर सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
4. कलरफुल पर्दे
ड्रॉइंग रूम में आप कलरफुल पर्दों से सजावट कर सकते हैं। मार्केट में सस्ते दामों में कई तरह के कलरफुल पर्दे अवेलेबल हैं। वहीं, पुरानी साड़ियों को भी मैच कर पर्दे बनाएं जा सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
5. न्यू स्टाइल बैठक
ड्रॉइंग रूम में सोफा नहीं लगाना चाहते हैं तो आप मोटा गद्दा भी बिछा सकते हैं। इस गद्दे पर आप कलरफुल चादर बिछाकर और साथ में कुशन लगाकर डेकोरेट कर सकते हैं। इससे भी लुक अच्छा आएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
7. आर्टिफिशियल प्लांट्स
ड्रॉइंग रूम की सजावट आर्टिफिशियल प्लांट्स से भी की जा सकती हैं। शॉप्स पर कई डिजाइन्स के आर्टिफिशियल प्लांट्स रीजनेबल रेट्स पर अवेलेबल हैं।