मचल उठेगा सैयां का दिल ! जब कैरी करेंगी मीरा राजपूत सी 8 साड़ी
Hindi

मचल उठेगा सैयां का दिल ! जब कैरी करेंगी मीरा राजपूत सी 8 साड़ी

मीरा राजपूत साड़ी लुक्स
Hindi

मीरा राजपूत साड़ी लुक्स

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत कपूर बॉलीवुड से ना होकर भी फैशन में एक्ट्रेस को मात देती हैं। आप भी दो बच्चों की मां होकर कातिल हसीना दिखना चाहती हैं तो मीरा के साड़ी लुक्स देखें।

Image credits: instagram
आइवरी लहंगा साड़ी
Hindi

आइवरी लहंगा साड़ी

मीरा राजपूत ने लहंगा तर्ज पर आइवरी साड़ी कैरी की है। ये साड़ी पार्टी-फंक्शन में आपको सबसे अलग दिखाएगी। यदि घर की शादी है तो आप 4-5 हजार रु खर्च कर इसे चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
गोल्डन नेट साड़ी
Hindi

गोल्डन नेट साड़ी

1500-2000 रु की रेंज में गोल्डन नेट साड़ी मिल जाएगी। मीरा कपूर ने हॉल्टर नेक ब्लाउज संग स्टाइल किया है। आप कुछ हल्का लेकिन मॉर्डन पहनना चाहती हैं तो इसे वियर गॉर्जियस लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी की डिजाइन

1200 रु की रेंज में मीरा कपूर सी ऑर्गेंजा साड़ी मिल जाएगी। साड़ी में फ्लोरल वर्क पर बॉर्डर दिया है। साथ में वन स्ट्रिप ब्लाउज चार चांद लगा रही है। आप इसे पर्ल ज्वेलरी संग पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

फैंसी साटन साड़ी

साटन साड़ी मैरिड-अनमैरिड सभी पर खिलती है। आजकल इसे खूब पसंद किया जा रह है। ये अफॉर्डेबल होने के साथ लुक भी कमाल का देती है। वी नेक पर इसे वियर बहुत खूबसूरत दिखेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन सीक्वेन साड़ी

पार्टी वियर साड़ी के साथ गोल्डन सीक्वेन साड़ी से बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। ये परफेक्ट फिटिंग के साथ बजट में भी फिट बैठेगी मीरा ने कॉपर ब्लाउज संग इसे टीमअप किया है।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज

वाइब्रेंट कलर के जमाने में सिंपल साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज ट्राई करें। मीरा ने बॉर्डर वर्क हल्की साड़ी ऑफ शोल्डर ब्लाउज संग पहनी है। आप भी इसे रिक्रिएट कर डिसेंट लगेंगी। 

Image credits: instagram

सालगिरह और सगाई के लिए खरीदें Couple Rings, बढ़ाएं रिश्तों की चमक

सास का स्टाइल बहू करेगी फॉलो ! पहनें Govinda की बीवी से सलवार सूट

असम के इस फेमस मंदिर में होती है योनि की पूजा, जानें Temple Mysteries

हर मौसम में होगी बल्ले-बल्ले ! खरीदें सान्या से 5 Fabric Suit