सालगिरह और सगाई के लिए खरीदें Couple Rings, बढ़ाएं रिश्तों की चमक
Other Lifestyle Feb 25 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
हाफ हार्ट डिजाइन रिंग
सालगिरह और सगाई तक के लिए ये रिंग बेस्ट है। आप अपने खास दिन को इन रिंग के साथ स्पेशल बना सकते हैं। इस रिंग में फिमेल के लिए हाफ हार्ट डायमंड वाली रिंग बेहद खूबसूरत है।
Image credits: pinterest
Hindi
किंग कपल गोल्ड रिंग
अगर आप भी नए रिश्ते की शुरूआत करना चाह रहे हैं तो आप ये रिंग बना सकते हैं। ये आप दोनों के रिश्तों को सोने सा चमक देगा। इन दोनों रिंग में डायमं लगा है। जो रिंग को खूबसूरत बना रहा।
Image credits: pinterest
Hindi
ताला चाबी गोल्ड रिंग
जैया दीया और बाती वैसे ही ताला और चाबी का रिश्ता आप दोनों का बरकरार रहेगा। आप अपने सालगिरह पर ऐसी यूनिक गोल्ड रिंग बनवाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
फिंगर प्रिंट गोल्ड रिंग
अपने सगाई पर कपल्स ये फ्रिंगर प्रिंट रिंग बनवाएं। ये रिंग फिलहाल ट्रेंड में हैं। इसमें एक दूसरे के रिंग में फिंगर प्रिंट वाली रिंग बनवाएं। ये बेहद क्लासिक और खूबसूरत रिंग है।
Image credits: pinterest
Hindi
डेट गोल्ड रिंग
अपनी सगाई और सालगिरह के मौके पर अपनी शादी की डेट रिंग के अंदर में बनवाएं। ये देखने में बेहद खूबसरत और यूनिक पीस लगेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
रोज गोल्ड रिंग
ये रोज गोल्ड रिंग बेहद यूनिक और खूबसूरत पिस है। इसमें डायमंड वर्क फिमेल रिंग को सुंदर और रॉयल बना रहा।