गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा 54 साल की उम्र भी फैशनेबल है। अगर आप पोते-पोतियों वाली हैं तो मॉर्डन दादी बनते हुए सुनीता के सलवार सूट लुक्स जरूर देखें।
Image credits: instagram- officialsunitaahuja
Hindi
ब्लैक सलवार सूट में सुनीता का लुक
उम्र के साथ बढ़ता वजन परेशानी बन जाता है। ऐसे में कपड़ों की च्वाइज टफ हो जाती है। आप सुनाती सा गरारा सलवार सूट चुनें। एक्ट्रेस ने स्क्वायर कट कुर्ती संग प्रिंटेड स्कर्ट पहनी है।
Image credits: instagram- officialsunitaahuja
Hindi
स्ट्रेट कट एंब्रॉयडरी सलवार सूट
आजकल लूज स्लीव्स वाले सूट बहुत पसंद किये जा रहे हैं। आप भी सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन जरी-स्टोन वर्क पर ये मिल जाएंगे।
Image credits: instagram- officialsunitaahuja
Hindi
पंजाबी सलवार सूट
कंट्रास्ट रंग में सुनीता सा पंजाबी सलवार सूट पहन आप मस्तानी से कम तो नहीं लगने वाली। ये पार्टी-रिसेप्शन में शानदार लुक देगा। पर इसे खरीदने के लिए पैसे ज्यादा खर्च होंगे।
Image credits: instagram- officialsunitaahuja
Hindi
बनारसी सलवार सूट
फॉर्मल और फैशन में बनारसी सलवार सूट बिल्कुल फिट बैठता है। अलग-अलग रेंज में ये सूट कई वैरायटी में मिल जाएगा। आप लॉन्ग चेन और इयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट करें।
Image credits: instagram- officialsunitaahuja
Hindi
सिल्क फ्लोरल प्रिंट सलवार सूट
सिल्क फ्लोरल प्रिंट सलवार सूट प्रीमियम लुक के लिए परफेक्ट है। आप इसे पहनकर बहुत खूबसूरत लगेंगी। बाजार में 1500 रु तक ये सूट मिल जाएंगे। साथ में पर्ल या वाइब्रेंट जूलरी कैरी करें।
Image credits: instagram- officialsunitaahuja
Hindi
बनारसी सलवार सूट
इन दिनों बिना दुपट्टा के बनारसी सूट बहुत डिमांड में है। आप भी को आर्ड सेट पैटर्न पर इसे वियर कर सकती हैं। बाजार में ऐसे सूट 700-1000 रु खरीदें जा सकते हैं।