Hindi

सास के दिल में बनानी है जगह ? पहनें कैटरीना कैफ से Blouse

Hindi

कैटरीना कैफ लुक्स

वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक कैटरीना कैफ फैशन बड़े अच्छे से फ्लॉन्ट करती हैं। आप भी  सासू मां के सामने संस्कार+फैशन एक साथ दिखाना चाहती हैं ये ब्लाउज जरूर देखें।

Image credits: instagram- Katrina Kaif
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

प्रिंटेड लहंगे में कैटरीना का लुक कमाल लग रहा है। एक्ट्रेस ने स्वीटहार्ट नेकलाइन पर स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है। आपको पैडेड स्टाइल पर रेडीमेड प्रिंटेड ब्लाउज की रेंज मिल जाएगी।

Image credits: instagram- Katrina Kaif
Hindi

सीक्वेन वर्क ब्लाउज

वॉर्डरोब में सीक्वेन वर्क ब्लाउज होना चाहिए। कैटरीना ने पिंक शीयर साड़ी संग क्लीवेज फ्लॉन्ट करते हुए बोल्ड ब्रालेट चुना है। आप चाहे तो इसे स्लीवलेस या नॉर्मल नेकलाइन पर पहनें।

Image credits: instagram- Katrina Kaif
Hindi

वी नेक ब्लाउज

वी नेक ब्लाउज ब्रेस्ट को परफेक्ट फिटिंग के साथ रॉयल लगका है। एक्ट्रेस ने लेस बॉर्डर वाला फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज साड़ी संग चुना। आप भी इससे इंस्पिरेशन लेकर साड़ी को खास बना सकती हैं।

Image credits: instagram- Katrina Kaif
Hindi

सिंपल राउंड नेक ब्लाउज

अगर बोल्ड या फिर रिवीलिंग लुक नहीं चहिए तो राउंड पर कैटरीना जैस सिंपल ब्लाउज कैरी करें। हैवी-प्लेन दोनों साड़ी की शान बढ़ा देगा। ऐसे ब्लाउज संग ज्वेलरी बिल्कुल हल्की पहनें।

Image credits: instagram- Katrina Kaif
Hindi

फुल स्लीव ब्लाउज

व्हाइट लहंगे में कैटरीना कैफ कमाल लग रही हैं। एक्ट्रेस ने वी नेक पर फुल स्लीव ब्लाउज स्टाइल किया है। आप डिसेंट दिखना चाहती हैं तो इसे स्टाइल कर खूबसूरत लग सकती हैं।

Image credits: instagram- Katrina Kaif
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज

फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज वॉर्डरोब में जरूर होना चाहिए। ये हर साड़ी के साथ पहना जा सकता है। आप ज्यादा वाइब्रेंट कलर पसंद नहीं करती है तो इससे बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। 

Image credits: instagram- Katrina Kaif

मेहंदी में लहंगा भी हो जाएगा फेल! एंब्रॉयडरी Skirt से करें पिया को दीवाना

क्यूटनेस पर मर मिटेंगे सैयां जी, पहनें Prajakta Koli सी 7 साड़ी

Birthday पार्टी में दें बोल्ड+ब्यूटी लुक, ट्राय करें MRS. सी 8 साड़ी

Mrs. को देख मिस्टर का जिया जाएगा धड़क, पहनें Sanya Malhotra से लहंगे