Hindi

मेहंदी में लहंगा भी हो जाएगा फेल! एंब्रॉयडरी Skirt से करें सबको दीवाना

Hindi

क्रॉप टॉप के साथ एंब्रॉयडरी स्कर्ट

प्रजाकता कोली ने मेहंदी फंक्शन के लिए एंब्रॉयडरी क्रॉप टॉप के साथ स्कर्ट लुक चुना। दिखने में लहंगे जैसा भले ही लग रहा हो लेकिन स्कर्ट लुक आपको लहंगे से सस्ता पड़ेगा।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन एंब्रॉयडरी स्कर्ट

लहंगा से जरा हटकर आप मेहंदी या हल्दी फंक्शन के लिए ग्रीन एंब्रॉयडरी स्कर्ट चुन सकती हैं। स्कर्ट के साथ फैशनेबल लेयर्ड टॉप पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक-गोल्डन स्कर्ट लुक

आप पिंक ब्रोकेड टॉप के साथ भी स्कर्ट पेयर कर सकती हैं। स्कर्ट के बॉटम में गोल्डन जरी से एंब्रॉयडरी की गई है जो इसे हैवी लुक दे रही है। 

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टीकलर एंब्रॉडरी स्कर्ट लुक

स्लीवलेस जरी वर्क टॉप के साथ मल्टीकलर एंब्रॉडरी स्कर्ट भी मेहंदी या हल्दी के फंक्शन में जंचेगी। आप 2 से 3 हजार के अंदर एंब्रॉयडरी स्कर्ट खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

स्ट्रेप टॉप के साथ पहनें स्कर्ट

आप स्लिम बॉडी को शो करने के लिए स्ट्रेप टॉप के साथ स्कर्ट पहन सकती हैं। साथ में हल्की ज्वेलरी पेयर करें।

Image credits: pinterest
Hindi

पहने फ्लोरल एंब्रॉयडरी स्कर्ट

आप पीच कलर की फ्लोरल एंब्रॉयडरी स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप पेयर करें। साथ में स्टेटमेंट रिंग से लुक पूरा करें।

Image credits: pinterest

क्यूटनेस पर मर मिटेंगे सैयां जी, पहनें Prajakta Koli सी 7 साड़ी

Birthday पार्टी में दें बोल्ड+ब्यूटी लुक, ट्राय करें MRS. सी 8 साड़ी

Mrs. को देख मिस्टर का जिया जाएगा धड़क, पहनें Sanya Malhotra से लहंगे

सिंपल कुर्ती भी दिखेगी डिजाइनर, साइड में डलवाएं ये ट्रेंडी चाक डिजाइन